जिला प्रमुख उप चुनाव 2 जुलाई को, तैयारियां पूरी

zila parishad thumbअजमेर। अजमेर जिला प्रमुख पद के लिए उप चुनाव कल 2 जुलाई को जिला परिषद में आयोजित होगा। जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने मंगलवार को जिला प्रमुख उप चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की । उन्होंने बताया कि उप चुनाव कल दो जुलाई को जिला परिषद सभागार में आयोजित किए जाएंगे। उप चुनाव के लिए प्रात: 10 से 11 बजे तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। इसके पश्चात 11.30 बजे नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापसी दोपहर एक बजे तक होगी। इसके बाद यदि आवश्यक हुआ तो दोपहर तीन से शाम 5 बजे तक मतदान एवं इसके तुरन्त पश्चात मतगणना की जाएगी।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने जिला प्रमुख चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप खण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर डॉ. राष्ट्रदीप यादव एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार श्री इन्दरचन्द गुप्ता को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

error: Content is protected !!