

अजमेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर यकीन कौन करता है। वे किशनगढ़ हवाई पट्टी पर पत्रकारों के व्यापम घोटाले के संबंध में उनकी ओर से लगाए गए आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वे साफ कर चुके हैं कि यदि इस प्रकरण उनकी कहीं भी संलिप्तता साबित होती है तो सामाजिक जीवन से ही संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस बारे में विधानसभा में हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं, मगर कांग्रेस सुनने को ही तैयार नहीं है, क्योंकि वह जानती है कि उसके आरोपों में कोई दम नहीं है।
शिवराज सिंह चौहान का किशनगढ़ हवाई पट्टी पर स्वागत किया गया। जिला कलेक्टर श्री भवानी सिंह देथा, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी ने श्री चौहान की अगवानी की तथा किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चौधरी, पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे बाद राजकीय वायुयान से किशनगढ़ हवाई पट्टी पर उतरे और तत्काल ही यहां से नागौर जिले के मकराना कस्बे के लिए रवाना हो गये। हवाई पट्टी पर नगर परिषद किशनगढ़ की सभापति श्रीमती गुणमाला पाटनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। श्री चौहान के साथ उनकी पत्नी व पुत्र भी थे।
इस मौके पर उपसभापति राकेश काकड़ा, पूर्व सांसद रासासिंह रावत, एसपी महेन्द्रसिंह चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता मांगीलाल अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष किशनगोपाल दरगड़, सिलोरा मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, महेन्द्र पाटनी, आईटी सेल संयोजक सुनिल दरड़ा, कैलाश अग्रवाल भी मौजूद थे। चौहान साढ़े पांच बजे वापस मकराना से लोट कर भोपाल के लिए रवाना हो गये।
-राजकुमार शर्मा