अजमेर। 24 जुलाई से प्रारम्भ होने वाली राज्य स्तरीय आठवीं वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा – 2014 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के रोल नम्बर राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध करा दिये गये है।
सम्भागीय आयुक्त और बोर्ड के प्रषासक आर.के.मीणा ने बताया कि परीक्षार्थियों को अपना रोल नम्बर जानने के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर रोल नम्बर ;आठवीं वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा – 2014द्ध के लिंक पर परीक्षा का चयन करना होगा। तत्पष्चात् जिला, स्वंय का नाम और पिता का नाम दर्ज करना होगा। इसके पश्चात् स्क्रीन पर परीक्षार्थी का रोल नम्बर, परीक्षार्थी का नाम, उसके माता-पिता का नाम, परीक्षा केन्द्र, परीक्षार्थी हेतु चयनित विषयों की सूचना स्वतः प्रदर्षित होगी। विद्यालय (डाईस) कोड दर्ज कर उस विद्यालय के बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी विद्यालयों के नामांक और अन्य सूचनाएॅं प्राप्त की जा सकती है। यदि परीक्षार्थी को अपने नाम, माता-पिता के नाम अथवा विषयों में कोई त्रुटि नजर आती है तो परीक्षार्थी संस्था प्रधान के माध्यम से बोर्ड को सूचित कर सकता है। विद्यालय अपने विद्यार्थियों के आवेदन डाटा में त्रुटि सुधार के लिए डाईट के माध्यम से बोर्ड को सूचित कर सकेंगे।
राज्य स्तरीय आठवीं वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा – 2014 में कुल 1 लाख 81 हजार 492 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। इनके लिए पूरे राज्य में 1,735 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। संस्कृत परीक्षा के लिए 1,386 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए है, जिनके लिए 133 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।
आठवीं बोर्ड की परीक्षाऐं 24 जुलाई से प्रारम्भ होकर 31 जुलाई को समाप्त होगी। 24 जुलाई को अंग्रेजी, 25 जुलाई को हिन्दी, 26 जुलाई को सामाजिक विज्ञान और 27 जुलाई को अवकाष रहेगा। इसी प्रकार 28 जुलाई को गणित, 29 जुलाई का अवकाष, 30 जुलाई को विज्ञान और 31 जुलाई को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी और गुजराती विषयों की परीक्षा होगी। यह सभी परीक्षाऐं प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे के सत्र में आयोजित होगी।
-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)
8the bord keep Role Nambar
8the bord keep Rol Nambar