-मनोज सारस्वत- अरांई। अरांई के मुख्य बस स्टैण्ड पर फैली गन्दगी को लेकर ग्रामीणों ने विकास अधिकारी सीमा कौशल के समक्ष रोष जताया। पूर्व सरपंच मूलसिंह शेखावत, रामेश्वरलाल पोतेदार, गोपीलाल मेवाडा, जगदीश बंजारा, गोपाल मेघवंशी, रामदेव माली ने बताया कि बताया कि पंचायत द्वारा नालियों की सफाई नहीं कराने से आये दिन बस स्टैण्ड पर कीचड फैल जाता है। इस कारण बस से उतरने वाले यात्रियों को भी मशक्कत से निकलना पड रहा है। ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण मुख्यालय के गली मौहल्ले भी गंदगी से भरे पडे है।
विश्व जनसंख्या दिवस पर समारोह
कस्बे के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधान पारसी देवी जाट क ी अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया जायेगा। बीसीएमएचओं डा० ओमप्रकाश जांगिड ने जानकारी देते हुये बताया कि इस दौरान परिवार कल्याण में उत्$कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा।
एक साल बाद भी श्रमिक कल्याण योजना की क्रियान्विति में फोड़े
अरांई में एक भी श्रमिक का नहीं हुआ पंजीयन, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताया रोष
अरांई पंचायत समिति में श्रमिक कल्याण योजना की शुरूआत के एक साल बाद भी क्रियान्विति नहीं होने से श्रमिकों में रोष व्याप्त है। यहॉ तक कि पंचायत समिति मुख्यालय पर योजना के आवेदन फार्म भी जमा नहीं किये जा रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता दामोदार प्रसाद वैष्णव ने जिला कलक्टर क ो ज्ञापन भेज अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से अवगत कराया है। वैष्णव ने ज्ञापन में बताया कि श्रम आयुक्त एवं सचिव आलोक गुप्ता जयपुर द्वारा पिछले एक साल से राज्य के सभी विकास अधिकारियों को आदेशित कर निर्माण श्रमिकों के लिये पंजीयन होना प्रस्तावित है। जिसके अन्तर्गत पत्थर काटने तोडने वाले, पुताई करने वाले, ईलेक्ट्रिशियन, बेलदार, हथौडा चलाने वालें, लौहार, लकडी चीरने वाले, पंप आपरेटर सहित ३३ प्रकार की श्रमिकों की श्रेणी के श्रमिक योजना का लाभ ले सकते है। किन्तु लापरवाही के कारण अभी तक अरांई ब्लॉक के एक भी श्रमिक का पंजीयन नहीं हो पाया है। कई श्रमिकों के आवेदन फार्म यूं ही धूल चाट रहे है। वैष्णव नेे बताया कि श्रमिक योजना अजमेर जिले की अन्य सभी सातों पंचायत समितियों में क्र्रियान्वित हो चुकी है। पंचायत समिति में कई दफा आने के बावजूद संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है।
योजना से श्रमिकों को ये फायदा :- श्रम कल्याण योजना से श्रमिकों को मामूली दुघर्टना से लेकर मृत्यु होने पर सरकार द्वारा सहायता राशि प्राप्त होनी है। साथ ही पंजीयन युक्त श्रमिक को भवन निर्माण राशि, स्वंय के छात्रों को शिक्षा में छात्रवृति, विवाह खर्च पर राशि, अन्त्येष्टि राशि आदि सम्मिलित है।
इनका कहना :-जिन श्रमिकों के आवेदन पंचायत समिति में पडे है उनके पंजीयन जल्द कर दिये जायेगें। अरांई के अधीन ग्राम पंचायतों में योजना जल्द प्रभावी ढंग से शुरू कर दी जायेगी।
-सीमा कौशल, विकास अधिकारी, अरांई