अब महानरेगा कार्यों का मंगलवार एवं शुक्रवार को होगा निरीक्षण
अजमेर। महानरेगा योजना के कार्यो की गुणवत्ता में सुधार एवं अनियमितताओं को रोकने हेतु सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को महानरेगा योजना में कार्य करने वाले सभी अधिकारी एवं कार्मिक आवश्यक रूप से सघन निरीक्षण करते हुए कार्य की गुणवत्ता के आधार अंक देते हुए ग्रेडिग सिस्टम लागू करते हुए कार्य की गुणवत्ता का आंकलन किया जायेगा।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि कार्य की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए स्वीकृतियां जारी की जाती परन्तु निरीक्षण में यह सामने आता है कि मानचित्र के आधार पर ले आउट देकर कार्य सम्पादित नही कराया जा रहा है। समय-समय पर निरीक्षण नही होने से कार्य की गुणवत्ता पर असर पड़ने को लेकर अधिशाषी अभियंता, विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्राम सेवक एवं ग्राम रोजगार सहायक को सप्ताह में दो दिन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को कार्य प्रारम्भ समय प्रातः 6 बजे से संघन निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है। राज्य सरकार से जारी निर्देशों के अनुसार अब तक निरीक्षण में श्रमिकों की उपस्थिति, कार्य स्थल सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाता रहा है, परन्तु अब इन सबके साथ-साथ न श्रमिक कार्य स्थल पर उपस्थित हो बल्कि ऑवटित टास्क को भी इस प्रकार करने के निर्देश प्राप्त हुए है कि किये जा रहे कार्य से स्थाई प्रकृति की उपयोगी सम्पत्ती का सृजन हो सके। अब कार्यो के निरीक्षण में नया फार्मेट लागू करते हुए निरीक्षण कार्य ग्रेडिग सिस्टम से अंक दिये जाने का प्रावधान लागू किया गया है। जिला परिषद को प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिले के आठो विकास अधिकारियों को महानरेगा में संचालित कार्यो पर आवश्यक सुधार हेतु दिशा निर्देश जारी किये जायेगें। महानरेगा का नियमित निरीक्षण नही करने एवं निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कार्मिको के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण में इन बातों का रखा जायेगा ध्यानः- महानरेगा योजना के कार्यो की गुणवत्ता में सुधार हेतु राज्य सरकार ने निरीक्षण करते समय कार्यो पर मौके की स्थिति, कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व नक्से के अनुसार ले आउट जारी करना, श्रमिकों को समूह में नियोजित करना, श्रमिकों को टास्क का आंवटन समझाईस के साथ करना, दैनिक कार्य समाप्ति पर सम्पादित कार्य का समूहवार माप आवश्यक रूप से करना, मापित कार्य का मूल्यांकन करना एवं श्रमिकों द्वारा अर्जित दैनिक मजदूरी की गणनाकर उसकी जानकारी देना। इन सब बातों को ध्यान रखते हुए निरीक्षण की ग्रेड़िग व्यवस्था तय की गयी है। ग्रेडिग व्यवस्था से प्राप्त अंकों के आधार पर कार्य की गुणवत्ता का आंकलन किया जायेगा।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419