ब्यावर। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के तत्वावधान में जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर में मंगलवार प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजित किया गया है। शिविर में जिला उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथही राजस्थान वित्त निगम, रीको, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर विभिन्न हितकारी योजनाओं से शिविरार्थियों को लाभान्वित करेंगे एवं नव उद्यमियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
जिला उद्योग अधिकारी (उप केन्द्र ब्यावर) हरिकेश मीणा ने बताया कि औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में ईएमआई पार्ट- प्रथम व द्वितीय आर्टीजनों हेतु परिचय पत्रा, दस्तकारों केलिए बाजार सहायता आवेदन पत्रा व 50 प्रतिशत ब्याज अनुदान के आवेदन पत्रा, युवाओं हेतु मुख्य मंत्राी स्वावलम्बन योजना एव्ंा प्रधान मंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आवेदन पत्रा करवाने सहित अन्य योजनाओं के अन्तर्गत देय अनुदान आवेदन पत्रा भरवाये जाएंगेे।
पालनहार योजना सर्वे को लेकर बैठक 15 जुलाई को
ब्यावर। ब्यावर उपखण्ड में पालनहार योजनान्तर्गत नये आवेदकों को जोड़ने तथा सर्वे एवं शिविर आयोजित किये जाने हेतु आज मंगलवार 15 जुलाई को अपराह्न 3 बजे उपखण्ड कार्यालय में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है। एसडीओ भगवती प्रसाद की ओर से तहसीलदार ब्यावर/टॉडगढ़, बीडीओ तथा सीडीपीओ, बीईईओ इत्यादि केा बैठक आयोजन संबंधी सूचना भिजवाई गई है।
एसडीओ बुधवार को ग्राम बामन हेड़ा में लगाएंगे रात्रि चौपाल
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद द्वारा बुधवार 16 जुलाई को उपखण्ड क्षेत्रा की ग्राम पंचायत मुख्यालय बामनहेड़ा आईटी सेन्टर पर रात्रि चौपाल लगाई जाएगी।
रात्रि चौपाल आयोजन को लेकर एसडीओ ने टॉडगढ़ तहसीलदार, हलका के पटवारी, ग्राम सेवक सहित स्थानीय स्तर के विभागीय अधिकारी तथा ग्राम सरपंच को मौके पर उपस्थित रहने को कहा है ताकि चौपाल में ग्राम पंचायतक्षेत्रा बामनहेड़ा के निवासियों की ओर से प्रस्तुत की जाने वाली समस्याओं का मौके पर निवारण कर उन्हें राहत दी जासकें।
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत नसबन्दी शिविरों का आयोजन
ब्यावर। गत 11 जुलाई से 24 जुलाई तक मनाये जा रहे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा (परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा ) के तहत नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।इस हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला व बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर लक्षित दम्पतियों से सम्पर्क कर परिवार कल्याण के साधन अपनाने हेतु मोटिवेट किया जा रहा है। ‘‘ नियोजित परिवार – खुशियां अपार ’’ की महत्ता समझाई जारही है। जो दम्पति स्थायी साधन अपनाने की सहमति दे रहे हैं, उन्हें निमन्त्राण-पत्रा दिया जाकर परिवार कल्याण शिविर के स्थान एवं दिनांक की जानकारी दी जा रही है।
जवाजा बीसीएमओ डॉ. सी0एल0 परिहार के अनुसार जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत 12 जुलाई को जवाजा में नसबंदी शिविर रखा गया। 16 जुलाई को राजियावास मेंएवं राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय ब्यावर में तथा 21 जुलाई को किशनपुरा में नसबंदी शिविर लगाया जाएगा। बीसीएमओ ने बताया कि इसके साथही जनसंख्या स्थिरता पखवाडा आयोजन दौरान राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में 11 से 24 जुलाई तक योग्य दम्पतियों को प्रेरित कर प्रतिदिन नसबंदी केस करवाने की व्यवस्था की गई है।