अजमेर। जिला प्रमुख की अध्यक्षता में प्रषासन एवं स्थापना स्थाई समिति, ग्रामीण विकास स्थाई समिति (छठी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री ओम प्रकाष जेदिया, अध्यक्ष, वित्त एंव कराधान स्थाई समिति, श्री नन्दाराम चौधरी, अध्यक्ष, षिक्षा स्थायी समिति, श्री कानाराम गुर्जर, अध्यक्ष, विकास एंव उत्पादन कार्यक्रम स्थायी समिति, श्रीमती लाली देवी रावत, अध्यक्ष, ग्रामीण जल प्रदाय स्वा0 एवं स्वच्छता स्थायी समिति, श्री कृष्ण गोपाल जोषी, सदस्य, जिला परिषद के अतिरिक्त सभी हस्तांतरित विभागों के अधिकारीगण, टीए अधी0 अभि0 अजमेर विधुत वितरण निगम श्री के0 के0 वैरवा, अधि0 अघि0 जन स्वा0 अभि0 विभाग श्री वीरेन्द्र कुमार शर्मा, अधी0 अभि0 सार्व0 निर्माण विभाग, श्री अषोक अग्रवाल ने भाग लिया।
श्री नंदाराम चौधरी सदस्य जिला परिषद ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत पनेर पंचायत समिति सिलोरा में पदस्थापित श्री घनश्याम ज्योतिषि, ग्राम सेवक को अन्य स्थान पर पदस्थापित किया जावे। इनकी कई शिकायतें है तथा गत कई वर्षो से एक ही स्थान पर होने से इनके द्वारा कार्य सम्पादन में कई अनियमित्ताएं की जा रही है। जिला प्रमुख महोदया ने कहा कि विकास अधिकारी से रिर्पोट प्राप्त कर इनका पदस्थापन पंचायत समिति जवाजा किये जाने की कार्यवाही की जावें। श्री कृष्ण गोपाल जोशी, सदस्य ने अवगत कि श्री भंवर लाल शर्मा, ग्राम सेवक कम कृषि पर्येवेक्षक ग्राम पंचायत बडली पंचायत समिति भिनाय सेे ग्राम पंचायत बाडी पंचायत समिति मसूदा के रिक्त पद पर लगाने का प्रस्ताव किया जिस पर जिला प्रमुख महोदया ने नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये । श्री ओम प्रकाश जी जेदिया, सदस्य ने अवगत कराया कि पंचाय समिति मसूदा मे तीन-चार माह से नरेगा के भुगतान नही हो रहे है। अतः मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अवगत कराया कि पंचायत समिति मसूदा एंव अंराई के विकास अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर रजिस्टर्ड नही होने के कारण भुगतान नही हो पा रहा है, इसके लिए आयुक्त नरेगा जयपुर से वार्ता की जा चुकी है एंव 16 जुलाई 2014 तक कार्यवाही पूर्ण कर भुगतान प्रारंभ कर दिये जावेगें। श्री कानाराम गुर्जर, सदस्य ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा के ग्राम पंचायत नून्द्रीमालदेव में नरेगा में बकाया भुगतान नही किया गया है जबकि दिनांक 4.7.14 को आयोजित जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक मेे भी विकास अधिकारी द्वारा सात दिवस में भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आदिनांक तक भुगतान नही किया गया। इस पर जिला प्रमुख महोदया ने भुगतान शीध्र कराने का आश्वासन दिया एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। श्री ओम प्रकाश जेदिया, सदस्य ने अवगत कराया कि इंदिरा आवास योजना के लाभावितों को द्धितीय एंव तृतीय किश्त का भुगतान समय पर जमा नही हो रहा है। जानकारी करने पर विकास शाखा द्वारा बताया गया कि भुगतान बैकं में भिजवाया जा चुका हैं किन्तु पंजाव नेशनल बैंक द्वारा किये जा रहे आरटीजीएस में कमियां रहने के कारण राशि लाभाविंतों के खाते में नही पहुंच रही है। अतः पंजाव नेशनल बैंक को निर्देशित किया जावे एंव सुधार नही होने पर इस बैंक से खाता बंद कर दिया जावें। जिला प्रमुख महोदया श्रीमती सीमा माहेश्वरी ने निर्देशित किया कि वर्तमान मे ग्राम पंचायत फतेहगढ में कृषि पर्यवेक्षक का पद रिक्त है अतः इसका चार्ज श्री नारायण सिंह कृषि पर्यवेक्षक ग्राम पंचायत सिरोंज पंचायत समिति अंराई को दिया जावें।
निजी सहायक,
जिला प्रमुख, अजमेर