जोश खरोश के साथ मनाएं स्वाधीनता दिवस-देथा

स्वाधीनता दिवस की तैयारियों से संबंधित बैठक आयोजित

भवानी सिंह देथा
भवानी सिंह देथा

अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने आगामी 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस जोश खरोश एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों सहित निजी एवं स्वयंसेवी संस्थाए भी स्वतंत्रता दिवस आयोजन में भागीदारी निभाएं। श्री देथा ने शुक्रवार को कलेक्टे्रट में स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारियों से संबंधित बैठक ली। श्री देथा ने कहा कि स्वाधीनता दिवस को पूरे जोश खरोश एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया जाना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस एवं इसकी पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम इसकी गरिमा के अनुरूप हों तथा सभी वर्ग इसमें भागीदारी निभाएं।
श्री देथा ने विभिन्न विभागों द्वारा स्वाधीनता दिवस आयोजन में निभायी जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान पुलिस, आरपीएफ, सीआरपीएफ, होमगार्ड , एनसीसी, जेल प्रहरी, हाडी रानी बटालियन द्वारा सामूहिक परेड की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों द्वारा बैण्ड एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी जाएगी। शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन के लिए शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला कलक्टर श्री देथा ने शिक्षा विभाग को सामूहिक व्यायाम एवं परेड आदि की तैयारियों के लिए पूर्वाभ्यास शुरू कराने के निर्देश दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को कहा गया कि परेड एवं सामूहिक व्यायाम के दौरान एम्बुलेंस एवं चिकित्सा व्यवस्था रखें। नगर निगम को सफाई, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया। मुख्य समारोह को आकर्षक व रूचिकर बनाने के लिए पर्यटन विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्री देथा ने मुख्य समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं करने तथा उन्हें ससम्मान लाने ले जाने व बैठक व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इसके लिए तहसीलदार अजमेर को जिम्मेदारी सौंपी गई। पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि 15 अगस्त को सूर्योदय पर तारागढ़ पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए व्यवस्थाएं करें।
जिला कलक्टर ने पटेल मैदान में परेड एवं सामूहिक व्यायाम स्थल पर कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के लिए नगर निगम को गड्ढ़ों में मिट्टी भरने के निर्देश दिए। बच्चों को मिठाई वितरण की व्यवस्था भी की जाएगी। मुख्य समारोह में सम्मानित होने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह आदि की व्यवस्था अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा की जाएगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों की व्यवस्था करेगा। मीडिया कक्ष की व्यवस्था सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को सौंपी गई है।
श्री देथा ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर रंगमंच पर होने वाले सांस्कृतिक आयोजन को प्रभावशाली बनाने एवं विभिन्न वर्गों को इससे जोडऩे को कहा। पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए कि मुख्य समारोह से पूर्व एवं कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पहले ही पूरी कर ली जाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, नगर निगम के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री यशोदानन्दन श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री शरद चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र सिंह राव, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, उपखण्ड अधिकारी डॉ. राष्ट्रदीप यादव, सहायक जिला कलक्टर मुख्यालय श्रीमती पुष्पा देवी पंवार, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, उप निदेशक पर्यटन श्री जी.एस. गंगवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेश शर्मा, तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा, श्री अभिमन्यु चौधरी, श्री रामसिंह धाबाई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विभिन्न कमेटियों का गठन
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कार निर्धारण एवं सांस्कृतिक संध्या आयोजन के लिए कमेटियों का गठन किया है। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों एवं अन्य को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र के लिए चयनित करने हेतु गठित कमेटी में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ को संयोजक बनाया गया है। इस कमेटी में सीईओ नगर निगम श्री सी.आर. मीणा, सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण प्रियंका जोधावत, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्री सुरेश शर्मा, जिला खेल अधिकारी सुशीला सुखवाल एवं प्रभारी अधिकारी सामान्य शाला कलेक्टे्रट को सदस्य बनाया गया है।
इसी तरह स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले सांस्कृतिक आयोजन के लिए गठित कमेटी में सीईओ नगर निगम श्री सी.आर. मीणा अध्यक्ष होंगे। उनके अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क, उप निदेशक पर्यटन, प्राचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर रोड अजमेर को सदस्य बनाया गया है।

error: Content is protected !!