‘रमजान महोत्सव‘ पर दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ

20140719_133443 [800x600]अजमेर / राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था चाचियावास, अजमेर द्वारा संचालित मीनू मनोविकास मन्दिर इन्क्लूसिव स्कूल में ‘रमजान महोत्सव‘ बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कनाडा से आये डावसन कॉलेज के 20 विद्यार्थीयों सहित स्कूल के लगभग 150 बच्चे उपस्थित थे। डावसन कॉलेज कनाडा के छात्र विगत एक पखवाडे़ से विद्यालय के बच्चों के साथ विभिन्न शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक कार्य कर रहे है।
मीनू मनोविकास मंदिर की प्रधानाचार्या पदमा चौहान ने बताया कि रमजान महोत्सव के मुख्य अतिथि संस्था के अधिशाषी सचिव श्री सागरमल कौशिक एंव विशिष्ठ अतिथि श्री विजय व सुश्री अमोंग थी। संस्था परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नाटक एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियॉ देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कनाडा से आये कश्मीर मूल के छात्र बिलाल ने रमजान के महिने का महत्व बताते हुये ‘‘रोजा व नमाज की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रमजान का महीना भाईचारा को अपनाने, भेद-भाव को दूर करने व खुशियों की सौंगात देने वाला महीना होता है। कनेडियाई छात्र-छात्राओं की और से भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय व संस्था की और से राजस्थानी परम्परानुसार कनेडियाई छात्रों को पगड़ी बधाकर व छात्राओं को चुनड़ी ओढ़कर विदाई दी गई । इस अवसर पर विद्यालय के वोकेशनल कक्षा के छात्रों द्वारा तैयार किये गये ग्रिटिंग कार्ड अतिथिगण व कनेडियाई छात्र-छात्राओं को दिये गये। कार्यक्रम का संचालन भरत शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के समापन में संस्था की मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर कौशिक के द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। रमजान महोत्सव के दौरान संस्था के नेमीचंद वैष्णव, लक्ष्मण सिंह, नानूलाल प्रजापति, भगवान सहाय शर्मा आदि उपस्थित थे।
Rajasthan Mahila Kalyan Mandal
“Vishawamitra Ashrma”
Village Chachiyawas, Via Gagwana
Distt. Ajmer (Rajasthan) India
Ph. No. 0145-2794481, Fax No. 0145-2794482
(M)09829140992

error: Content is protected !!