
अजमेर। गैर राजनीतिक, शुद्ध सेवा एवं सहयोग की भावना के लिये गठित द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर का पदस्थापना एवं शपथ ग्रहण व नवप्रकल्प यूनिक हेल्प लाईन का उद्घाटन समारोह 20 जुलाई 2014, रविवार संाय 07.30 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स के चतुर्थ तल पर होगा।

जैसा की विधित है कि यूनिक द्वारा 21 जुलाई से यूनिक हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। जिसमें 3 विभागों में 11 सुविधायें प्रारम्भ की जायेंगी। कैम्प के जरिये रोजाना 365 दिन 10 बजे से 12 बजे और सायं 05 बजे से 07 बजे तक स्वामी कॉम्पलेक्स परिसर में रहेगी। इन्टरनेट एवं मोबाइल नम्बर 9829010448 के जरिये भी जानकारी उपलब्ध करवायी जायेगी। यूनिक की वेबसाईट www.uniqueajmer.org से सभी तरीके के फॉर्म डाउनलोड किये जा सकेंगे, साथ साथ सेवा प्रकल्पों में यूनिक हेल्पलाइन, यूनिक ब्लड बैंक, संस्कार-व्यक्तित्व विकास, कला साधना, मनोरंजन क्लीन अजमेर, ग्रीन अजमेर, यूनिक अजमेर है। इस अवसर पर विभागों व संस्थाओं जो इन सेवा प्रकल्पों में हमारे साथ जुड़कर मानवता की सेवा में योगदान देगें वाले सीनियर सिटीजन सोसाइटी अजमेर, ब्रेन्स ट्रस्ट सोसाइटी, समन्वय सेवा संस्थान, सिंधी समाज महासमिति हमारी सहयोगी आदि संस्थायें रहेंगी।