मदस विवि में 27 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया

DSC_2161DSC_2204DSC_2235DSC_2296अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय, अजमेर का 27 वॉं स्थापना दिवस समारोह विष्वविद्यालय परिसर में मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय, अजमेर के पूर्व कुलपति डॉ. पुरुषोत्तम लाल चतुर्वेदी ने कहा कि विष्वविद्यालय का विकास विषाल भवन निर्माण मात्र से नहीं होता है, अपितु इसमें कार्य करने वाले प्रत्येक वर्ग के कर्मचारी के उन्नयन पर भी निर्भर करता है। अपने सार्थक कार्यकाल में पूर्व कुलपति ने जिस प्रकार से विष्वविद्यालय के आर्थिक मुद्दों व हितों कोु राज्य सरकार के समक्ष दृढ़ता से रखा तथा किसी भी स्तर पर विष्वविद्यालय के हितों से समझौता नहीं होने दिया उन प्रसंगों का उदाहरण देकर डॉ. चतुर्वेदी ने वर्तमान कुलपति से अपेक्षा व संभावना दर्षायी कि वर्तमान कुलपति अपनी योग्यता व संपर्कों के बल पर विष्वविद्यालय के विकास को उॅचाइयॉं प्रदान करेंगे। विष्वविद्यालय में संचालित राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मान्यता प्राप्त शत्प्रतिषत रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम लैब टैक्नोलोजी जैसे पाठ्यक्रमों को बन्द किये जाने पर आष्चर्य प्रकट किया तथा इस प्रकार के पाठ्यक्रमों को पुनः प्रारंभ किये जाने की बात कही। विष्वविद्यालय कर्मचारीयों के साथ अपने सौहार्द्र पूर्ण संबंधो को याद करते हुए डॉ. चतुर्वेदी ने विष्वविद्यालय व विष्वविद्यालय कर्मीयों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त की।

विषिष्ट अतिथि राजस्थान षिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर विमल अग्रवाल ने विष्वविद्यालय कैम्पस तथा यज्ञ द्वारा स्थापना दिवस मनाने के तरीके की तारीफ की। साथ ही भारतीय संस्कृति से संबंधित पाठ्यक्रमों व वैदिक गणित जैसे त्वरित व वैज्ञानिक रुप से स्वीकार्य विषय को राजस्थान बोर्ड के समान विष्वविद्यालय को भी वैदिक गणित को अपने पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने का आग्रह किया तथा कहा कि बिना षिक्षा के भवन बिना आत्मा के शरीर के समान है।

विष्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाष सोडानी जी ने उन सभी पूर्व कुलपतियों का स्मरण करते हुए आभार प्रकट किया जिनके कार्यकाल में विष्वविद्यालय के विकास को विभिन्न क्षैत्रों मेंु दिषा मिली। विष्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर के उन्नयन हेतु प्रतिबद्धता दर्षाते हुए कुलपति ने विष्वविद्यालय के विकास के लिये आषांवित् होकर कार्य करने की आवष्यकता पर जोर दिया तथा विष्वविद्यलय में प्रवेषार्थी छात्रों का रुझान कम होने को कुलपति ने चुनौतिपूर्ण मानकर इस ओर षिक्षकों का ध्यान आकर्षित किया।
वृहस्पति भवन के प्रांगण में स्थापना दिवस के अवसर पर अतिथियों व विष्वविद्यालय के समस्त अधिकारीयों कर्मचारीयों ने रिषी उद्यान से पधारे आचार्य मुकुक्षु मुनि के सानिध्य में यज्ञ में आहुति देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विष्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का शुभारंभ किया।ं
इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष राकेष घोसल्या ने विष्वविद्यालय को विद्या की देवी मॉं सरस्वती की प्रतिमा भेंट की।
अंत में कुलसचिव सुश्री रेणु जयपाल ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. राजू शर्मा ने किया।
डॉ. राजू षर्मा

error: Content is protected !!