ब्यावर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह योजना के तहत सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत देय विभिन्न सुविधाओं से महिला मुखिया को लाभान्वित कराने हेतु भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रा में हर ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाये जाएंगे। राज्य सरकार की एक अनूठी एवं महत्वपूर्ण योजनान्तर्गत बीपीएल परिवार की महिला मुखिया के खाते में दो बार में कुल दो हजार रूपये की राशि सीधी उसके बैंक खाते में जमा करायी जा सकेंगी।
एसडीओ ने भामाशाह योजना में देय सुविधाओं का लाभ नागरिकों केा दिलवाने केलिए शिविर लगाकर भामाशाह नामांकन कार्ड बनाये जाएंगे। जिनके पास पहलेसे ही आधार कार्ड हैं, तथा उनके परिवार की महिला मुखिया का सीबीएस बैंक में खाता है तो उनके लिए शिविर में भामाशाह नामांकन कार्ड बनाना काफी आसान रहेगा, लेकिन जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनके लिए 19 अगस्त से आयोजित वाले शिविरान्तर्गत आधार कार्ड बनवाने की भी सुविधा शिविर स्थल पर ही प्रदान करवाई जाएगी।
एसडीओ ने महिला मुखियाओं से आग्रह किया है कि यदि उनका स्वयं का खाता सीबीएस बैंक में नहीं है, उन्हंे सीबीएस बैंक में खाता अपना खाते शिविर आयोजन से पूर्व ही खुलवाले। उपखण्ड प्रशासन के निर्देशों के अनुसरण में संबंधित बैंक प्रबन्धन द्वारा भामाशाह योजना की दृष्टि से महिला मुखिया का खाता खोलने हेतु सकारात्मक भूमिका निभायी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला मुखिया को उनके क्षेत्रा में लगने वाले भामाशाह नामांकन शिविर में चाहे जाने वाले दस्तावेज़ भी पूर्व में ही जुटा लेने चाहिए ताकि शिविर में सहुलियत रहें।
प्रत्येक पंचायत स्तर पर लगेगा भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने हेतु दो दिवसीय शिविर
ग्रामीण अंचल की महिला मुखियाओं के हितार्थ क्षेत्रा की हर ग्राम पंचायत स्तर पर भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने के लिये दो दिवसीय शिविर लगाये जाएंगे, इस हेतु शिविर तिथि निर्धारित कर दी गई हैं। एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद ने बताया कि 19 व 20 अगस्त को बामनहेड़ा में, 21 व 22 को मालातोंकी बेर, 25 व 26 को आसन, 27 व 28 को बराखन, 29 अगस्त व एक सितम्बर को टॉडगढ में शिविर आयोजित होगा।
सितम्बर माह की 2 व 3 तारीख को बडाखेड़ा में, 5 व 8 को बनजारी, 9 व 10 को तारागढ़, 11 व 12 को लोटियाना, 15 व 16 को सूरजपुरा, 17 व 18 को रावतमाल, 19 व 22 को बड़कोचरा, 23 व 24 को जवाजा , 26 व 29 सितम्बर को देवाता में भामाशाह नामांकन शिविर लगाया जाएगा।
अक्टूबर माह में एक व 7 अक्टूबर को नाईकलां, 8 व 9 को काबरा, 10 व 13 को कोटड़ा, 14 व 15 को किशनपुरा, 16,17 व 20 को दुर्गावास, 21 व 22 को सरवीना, 27 व 28 को राजियावास, 29 व 30 को गोहाना तथा 31 अक्टूबर व 3 नवम्बर को अतीतमण्ड में भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किया जाएगा।
नवम्बर माह में 5 व 7 नवम्बर को सुरड़िया, 10 व 11 को नरबदखेड़ा, 12 व13 को जालिया-प्रथम, 14 व 17 को मालपुरा, 18 , 19 व 20 को बलाड, 21 व 24 को ब्यावरखास, 25, 26 व 27 को रूपनगर तथा 28 नवम्बर , 1 व 2 दिसम्बर को सुहावा में भामाशाह नामांकन शिविर लगाया जाएगा।
दिसम्बर माह की तिथि 3 व 4 को सरमालिया, 5, 8 व 9को देलवाड़ा, 10,11व 12 को नून्द्रीेमेन्द्रातान तथा 15 व 16 दिसम्बर को नून्द्री मालदेव में भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने केलिए शिविर आयोजित होगा।
ब्यावर शहरी क्षेत्रान्तर्गत भामाशाह कार्ड बनवाने हेतु वार्डवार शिविर कार्यक्रम तय
ब्यावर। ब्यावर शहरी क्षेत्रान्तर्गत हर परिवार की महिला मुखिया का भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने केलिए वार्ड वार दो दिवसीय शिविर आयोजन संबंधी कार्यक्रम तय कर दिया गया है।
एसडीओ ने भगवती प्रसाद ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक ब्यावर शहर में अगस्त माह में 19 व 20 अगस्त को वार्ड नं.एक हेतु , 21 व 22 को वार्ड नं. 2 हेतु, 25 व 26 को वार्डनं 3 हेतु, 27 व 28 अगस्त को वार्ड नं. 4 हेतु तथा 29 अगस्त व एक सितम्बर को वार्ड नं. 5 के लिए भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किया जाएगा।
सितम्बर माह में वार्ड नं. 6 हेतु 2 व 3 सितम्बर को, वार्ड नं. 7 हेतु 5 व 8 सितम्बर को, वार्ड नं. 8 हेतु 9 व 10 को, वार्ड नं. 9 हेतु 11 व 12 को, वार्ड नं. 10 हेतु 15 व 16 को, वार्ड नं. 11 हेतु 17 व 18 को, वार्ड नं. 12 हेतु 19 व 22 को, वार्ड नं. 13 हेतु 23 व 24 को, एवं वार्ड नं. 14 हेतु 26 व 29 सितम्बर को भामाशाह नामांकन शिविर लगेगा।
इसी तरह अक्टूबर माह में वार्ड नं. 15 हेतु 1 व 7 अक्टूबर को, वार्ड नं. 16 हेतु 8 व 9 को, वार्ड नं. 17 हेतु10 व 13 को, वार्ड नं. 18 हेतु 14 व 15 को, वार्ड नं. 19 हेतु 16 व 17 को, वार्ड नं. 20 हेतु 20 व 21 को, वार्ड नं. 21 हेतु 22 व 27 को, वार्ड नं. 22 हेतु 28 व 29 को तथा वार्ड नं. 23 हेतु 30 व 31 अक्टूबर को भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित होगा।
नवम्बर माह में वार्ड नं. 24 हेतु 3 व 5 नवम्बर को, वार्ड नं. 25 हेतु 7 व 10 को, वार्ड नं. 26 हेतु 11 व 12 को, वार्ड नं.27 हेतु 13 व 14 को, वार्ड नं. 28 हेतु 17 व 18 को, वार्डनं. 29 हेतु19 व 20 को, वार्ड नं. 30 हेतु 21 व 24 को, वार्ड नं. 31 हेतु 25 व 26 को, एवं वार्ड नं. 32 हेतु 27 व 28 नवम्बर को नामांकन शिविर लगाया जाएगा।
दिसम्बर माह में वार्ड न. 33 हेतु 1 व 2 दिसम्बर को , वार्ड न. 34 हेतु 3 व 4 को , वार्ड न.35 हेतु 5 व 8 को , वार्ड न. 36 हेतु 9व 10 को , वार्ड न. 37 हेतु 11 व 12 को , वार्ड न.38 हेतु 15 व 16 को, वार्ड न. 39 हेतु 17 व18 हेतु , वार्ड न. 40 हेतु 19 व 22 को , वार्ड न. 41 हेतु 23 , 24 व 26 को , तथा वार्ड न. 42 हेतु 29 व 30 दिसम्बर को नामांकन शिविर लगाये जाएगा ।
इस तरह वार्ड न. 43 के लिए 31 दिसम्बर व 1 जनवरी 2015 को तथा वार्ड न. 44 हेतु 2 व 5 जनवरी को तथा वार्ड न. 45 के नागरिकों के लिए भामाशाह योजनान्तर्गत 6 व 7 जनवरी को नामांकन शिविर आयोजित किया जाएगा।
राजस्व शिविर लगेंगे
ब्यावर। ब्यावर तहसील के ग्राम काबरा व अतीतमण्ड में एक अगस्त को लगाया गया राजस्व शिविर 2अगस्त को भी ज़ारी रहेगा। तहसीलदार मदनलाल जीनगर ने बताया कि 4व5 अगस्तको ग्राम नून्द्री मालदेव व सूरजपुरा, 6व 7 को देवाता व दुर्गावास एवं 8व 9 को सरमालिया व मालपुरा, 11 व 12 को किशनपुरा व राजियावास तथा 13व14 अगस्त को लोटियाना व नाईकलां में शिविर आयोजित करके जमाबंदी पठन तथा नामांतरण आदि संबंधी कार्यवाहीसे ग्रामीणोंको लाभान्वित किया जाएगा।
हस्तशिल्पयों की जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रतियोगिता केलिए आवेदनपत्रा आमंत्रित
ब्यावर। अजमेर में होने वाली वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 हेतु जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक ब्यावर क्षेत्रा के हस्तशिल्पी अपनी कलाकृति व निर्धारित आवेदन पत्रा मय शपथ पत्रा सहित 12 अगस्त तक स्थानीय जिला उद्योग अधिकारी उपकेन्द्र ब्यावर को प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला उद्योग अधिकारी ब्यावर हरिकेश मीना ने उक्त जानकारी दी तथा इच्छुक संबंधित हस्तशिल्पियों को सलाह दी है कि वे निर्धारित आवेदन पत्रा व शपथ पत्रा प्रारूप जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर से प्राप्त करसकते हैं।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम हेतु आवेदन 14 अगस्त तक
ब्यावर। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के तत्वावधान में जिला उपकेन्द्र ब्यावर में माह अगस्त में शिक्षित बेरोजगारों के हितार्थ 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
जिला उद्योग अधिकारी हरिकेश मीना ने बताया कि इस प्रस्तावित उद्यमिता विकास कार्यक्रम में शिक्षित बेरोजगार युवा अपने उद्योग स्थापना से पूर्व एवं उद्योग लगाने के बाद रखी जाने वाली सावधानियों , विभिन्न योजनाआंे के तहत राज्य सरकार की ओर से देय प्रोत्साहन / फायदों/ सुविधाओं के बारे में विषय-विशेषज्ञों द्वारा जानकारी उपलब्ध करवायी जाएगी। इस उद्यमिता विकास कार्यक्रम का लाभ उठाने केलिए कोईभी इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर में आकर निर्धारित आवेदन पत्रा प्राप्त करके उसे भरकर 14 अगस्त तक जमा करवा सकता है।
जिला उद्योग अधिकारी के अनुसार इस प्रस्तावित उद्यमिता कार्यक्रम का लाभ उठाने केलिये सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी हेतु 200 रूपये जबकि एससी,, एसटी व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी हेतु 100 रूपये की फीस निर्धारित है।
स्वाधीनता दिवस समारोह आयोजन हेतु पूर्वाभ्यास सोमवार से होगा शुरू
ब्यावर। ब्यावर में उपखण्ड स्तर पर होने वाले स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह आयोजन को लेकर विद्यालयी छात्रा-छात्राओं द्वारा मिशन ग्राउण्ड पर पूर्वाभ्यास प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक 4 अगस्त से 13 अगस्त तक किया जाएगा तथा अंतिम पूर्वभ्यास इसी ग्राउण्ड पर 14 अगस्त को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा।
एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक दौरान हुए निर्णयानुसार 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस को उपखण्ड स्तरीय मुख्य ध्वजारोहण समारोह दौरान उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु सम्मानित होने व्यक्तियों एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के आवेदन मय प्रमाण सहित उपखण्ड कार्यालय में 11 अगस्त की 11 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे। जिन पर 13 अगस्त को पारितोषिक चयन समिति अपना निर्णय करेगी।
निरीक्षण केलिए उपखण्ड प्राधिकृत
ब्यावर। राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन ) आदेश 1976 के खण्ड 8 व 9 के तहत उचित मूल्य की दुकानों को निरीक्षण, नोटिस, निलम्बन, जुर्माना एवं निरस्त करने के अधिकार उपखण्ड अधिकारी को दिए हैं।
जिला रसद अधिकारी सुरेश सिन्धी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी गैस, पैट्रोल व डीजल से संबंधित शिकायतों पर भी कार्यवाही केलिए प्राधिकृत हैं।
आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं होगी जवाजा में एवं ब्यावर में जरूरी प्रशिक्षण बैठक
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद नेे भामाशाह योजना 2014 हेतु प्रत्येक परिवार से एक महिला का बैंक खाता खुलवाकर शत-प्रतिशत नामांकन लक्ष्य अर्जित करने हेतु प्रारंभिक तैयारी के रूप में 5 अगस्त को प्रातः 10 बजे शहरी क्षेत्रा में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की प्रशिक्षणात्मक बैठक नगरपरिषद सभागार ब्यावर में आयोजित करने हेतु सीडीपीओ ब्यावर को तथा ग्रामीण क्ष्ेात्रा के ं आगनबाडी कार्यकर्ताओ एवं मेट की प्रशिक्षणात्मक बैठक पंचायत समिति सभागार जवाजा में आयोजित करने के लिए बीडीओ जवाजा तथा सीडीपीओ जवाजा / बीईईओ जवाजा को निर्देशित किया है।
एसडीओ ने बताया कि भामाशाह योजना 2014 के तहत प्रत्येक परिवार महिला मुखिया का बैंक खाता खुलवाकर शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य अर्जित करना है। इसी प्रयोजन से 5 अगस्त को यह प्रशिक्षणात्मक बैठक ब्यावर व जवाजा में अलग – अलग आहूत की जा रही हैं। जिसमें संबंधित जिम्मेदार अधिकारी (बीडीओ / सीडीपीओ/बीईईओ ) अपने क्षेत्राधीन प्रशिक्षणार्थी सम्भागियों को एरिया की महिलाओं को प्रेरित करके बैंक खाता खुलवाने संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करंेगे ।
उन्हांेने यह भी बताया िक इस कार्य की प्रतिदिन की रिपोर्ट ग्रामीण क्षेत्रा में गा्रम सेवकों के माध्यम से प्रत्येक गा्रम पंचायत में खोले गये खातों की प्रगति बीडीओ जवाजा द्वारा ली जाएगी तथा शहरी क्षेत्रा में सफाई निरीक्षक अपने अपने जोन में खोले गये महिलाओं के बैक खातों संबंधी की प्रगति आयुक्त नगरपरिषद को दंेगे।
कंवरिया द्वारा नगर परिषद ब्यावर सभापति का कार्य ग्रहण
ब्यावर। स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान जयपुर के शासन उप सचिव द्वारा एक अगस्त 2014 को ज़ारी आदेश के अनुसरण में श्री लेखराज द्वारा सभापति नगर परिषद ब्यावर का कार्यभार एक अगस्त को ग्रहण करलिया है ।
एक अगस्त को इस ज़ारी आदेश में बताया गया है कि राज्यसरकार द्वारा विभागीय आदेश क्रमांक: एफ.2(च) (34) लोका/डीएलबी/12/1959-1970 दिः 19.05.2014 के द्वारा सभापति नगर परिषद ब्यावर को निलम्बित किये जाने के कारण सभापति का पद जो कि अनुसूचित जाति सवंर्ग का है, रिक्त हो जाने से समसंख्यक आदेश क्रमांक: प.8(ड)( )विधि/ डीएलबी/14/371-79 दिः 21.05.2014 के द्वारा श्री लेखराज, पार्षद वार्ड नं. 23 को अनुसूचित जाति वर्ग के होने से सभापति नगर परिषद ब्यावर के पद पर कार्य करने हेतु 60 दिवस केलिये अधिकृत किया गया था। चूंकि मण्डल द्वारा राजस्थान नगर पालिका अधिनियम, 2009 की धारा 61 के तहत सभापति के कार्यभार हेतु सभापति के संवर्ग के किसी पार्षद को अधिकृत नहीं किया गया है। सभापति विहीन नगर परिषद ना हों और दिन प्रतिदिन के आवश्यक कार्य प्रभावित ना हों, जिससे कि उक्त परिस्थितियोंवश अवधि बढाया जाना युक्तियुक्त आवश्यक हो गया है। अतः श्री लेखराज , वार्ड नं. 23 को एतद्द्वारा दिनांक 20.07.14 से आगामी 60 दिवसतक सभापति के कार्यभार हेतु मनोनीत किया जाता है।
कंवरिया द्वारा नगर परिषद सभापति का कार्य ग्रहण करने पर हर्षाभिव्यक्ति
सचेतक ( भाजपा पार्षद दल ) दिनेश भाटी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से श्री लेखराज कंवरिया सभापति नगर परिषद ब्यावर का कार्यकाल 60 दिवस बढाये जाने के फलस्वरूप उन्होंने एक अगस्त को कार्यग्रहण कर लिया है। जिसके लिये विधायक श्री शंकर सिंह रावत, भाजपा पार्षद प्रभारी हरजी सिंह रावत, पार्षद सर्वश्री गणपत सिंह मुग्धेश, भूपेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश गहलोत, अशोक गौड़, बद्री सामरिया, रामावतार लाटा, सत्यनारायण जूनवाल, आदि तथा भाजपा मण्डल अध्यक्ष चैनसुख हेडा व महामंत्राी रमेश बंसल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
भामाशाह योजना को लेकर फोटोगा्रफी एवं फोटो स्टेट कार्याे के लिए निविदा 8 अगस्त तक आमत्रित
ब्यावर। राज्य सरकार की महात्वाकाक्षी भामाशाह योजना 2014 के सफल कियान्वयन हेतु ब्यावर शहर के 45 वाडों एवं पंचायत समिति जवाजा के 35 ग्राम पंचायतों में शिविर स्थल पर फोटोग्राफी कार्य सम्पादित करने के लिए प्रतिष्ठित फर्मों से सर्शत निविदाएं 8 अगस्त की सायं 5 बजे तक आमत्रित की गई हैं।
एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद ने बताया कि निविदा संबंधित विस्तृत विवरण हेतु उपखण्ड कार्यालय ब्यावर (01462- 257336) से कार्यालय समय में जानकारी ली जा सकती है।