महानरेगा कार्यों के यूसी को लेकर दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

श्रमिको के भुगतान मे देरी करने वाले कार्मिको को लगेगी एक हजार की पेलन्टी
zila parishad thumbअजमेर। महानरेगा कार्यो में उपयोगिता प्रमाण पत्र में देरी को लेकर लाईन डिपार्टमेन्ट वन विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारीयो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, वही महानरेगा श्रमिकों के 3348 मस्ट्रोल की फिडिंग नही होने से श्रमिक भुगतान हो रही देरी को गंभीरता लेते हुए जिले की आठों पंचायत समितियों में कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायक सहित संबंधित कार्मिको पर नरेगा अधिनियम की धारा 25 के अन्तर्गत एक हजार का अर्थ दण्ड लगाकर वेतन से कटौती करने के आदेश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा जारी कर दिये गए है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि शनिवार को आयोजित महानरेगा समीक्षा बैठक में उपयोगिता प्रमाण-पत्र को लेकर लापरवाही बरतने वाले ब्यावर क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी एवं जल संसाधन विभाग केे सहायक अभियंता ओपी मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वही जिले में समय पर मस्टरोल को लेकर श्रमिक भुगतान की कार्यवाही नहीं करने वाले संबंधित कनिष्ठ तकनीकी सहायक सहित जिम्मेदार अन्य कार्मिकों के विरूद्ध नरेगा अधिनियम की धारा 25 के अन्तर्गत 1000 रूपये का अर्थ दण्ड लगाकर संबंधित कार्मिको के वेतन से कटौती करने के आदेश जारी किये गए है।

इन ग्राम पंचायतो के कार्मिको पर लगेगी पेनल्टी
श्रीनगर पंचायत समिति की बीर ग्राम पंचायत, सिलोरा पंचायत समिति की कुचील, खातोली व त्योद, ग्राम पंचायत, अंराई पंचायत समिति में आकोडिया, कटसूरा, कालानाडा, कासीर, दादिया, फतहगढ़, मनोहरपुरा, रामपाली, स्यार व हरपुरा, पीसागंन पंचायत समिति की गनाहेडा, गोला, गोविन्दगढ़, जेठाना, झडवासा, तिलोरा, देवनगर, न्यारा, नागेलाव, नांद, पगारा, पिचोलिया, पीसागंन, बुधवाडा, भावंता, मायापुर, राजगढ़, रामपुरा डाबला, लामाना, लीडी व हटुण्डी, मसूदा पंचायत समिति की जामोला, जीवाणा, झांक, देवास, धोलादांता, नन्दवाडा, मसूदा, मायला, मौयाणा, रामगढ़, लोडियाना, शिखरानी, सतावडिया व सथाना, पंचायत समिति केकडी की गोरधा, पंचायत समिति जवाजा की काबरा, किशनपुरा, दुर्गावास, देलवाडा, नरबदखेडा, बराखन व बलाड, पंचायत समिति भिनाय की एकलसिंगा, छछुन्दरा, जोताया, नागोला, बडली, राताकोट व शेरगढ़ ग्राम पंचायतो में कार्यरत कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्रामरोजगार सहायक, कनिष्ठ लिपिक सहित लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरूद्ध धारा 25 के तहत् एक हजार रूपये की पेनल्टी लगाने की कार्यवाही की जायेगी।

जिले की इन 65 ग्राम पंचायतों के मस्टरोल है बकाया
जिले कि श्रीनगर पंचायत समिति की बीर ग्राम पंचायत के 148 मस्टरोल, सिलोरा पंचायत समिति की तीन ग्राम पंचायतो के 167 मस्टरोल, अंराई पंचायत समिति की दस ग्राम पंचायतो के 634 मस्टरोल, पीसागंन पंचायत समिति की इक्कीस ग्राम पंचायतो के 1376 मस्टरोल, मसूदा पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतो के 544 मस्टरोल, केकडी पंचायत समिति की गोरधा ग्राम पंचायत के 21 मस्टरोल, जवाजा पंचायत समिति की सात ग्राम पंचायतो के 197 मस्टरोल, भिनाय पंचायत समिति की सात ग्राम पंचायतो के 261 मस्टरोल पखवाडा समाप्ति के 15 दिवस पूर्ण हो जाने के पश्चात भी भुगतान हेतु फिड नही किये गये है।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!