यूनिक विशाल कैम्प 3 अगस्त, रविवार को

ajmer unique Logoअजमेर। द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर द्वारा संचालित यूनिक हेल्पलाईन के जरिये कल 03 अगस्त, रविवार को प्रातः 09 से 12 बजे तक अग्रवाल धर्मशाला, लक्ष्मण जी की बगीची, उर्सरी गेट पर एक यूनिक विशाल कैम्प का आयोजित होगा। कैम्प के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित उद्योगगति एवं समाजसेवी सुनील दत्त जैन रहेगें। इस कैम्प में वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा एवं परित्यक्ता, निशक्तजन पेन्शन, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीकरण, आयु, विकलांग प्रमाण-पत्र जो कि जिनके सम्बन्धित विभाग यथा नगर निगम, कलेक्टेट एवं चिकित्सा है। इस कैम्प में निःशुल्क फार्म, नोटरी पब्लिक अटेस्टेंड के साथ साथ यूनिक मित्र फार्म भराने में सहायता प्रदान करेगें।
इस अवसर पर समस्याओं के निवारण हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित ऑन लाईन वेबसाईट सुगम समाधान का रजिस्टेªशन भी किया जायेगा। योजनाओं के लाभ लेने वाले अभ्यार्थीयों को आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होगें।
यूनिक हेल्प लाईन द्वारा रोजाना सुबह 10 बजे से 12 बजे तक स्वामी कॉम्पलेक्स पर आम जनता द्वारा केम्प का भरपूर लाभ उठाया जा रहा है।
राजेश बंसल
सचिव
मो. 9829070059
error: Content is protected !!