देश का चुनिंदा ब्लॉक, फिर भी अव्यवस्थाएं बरकरार

अरांई में महीने में कई दफा बंद रहती बीएसएनएल की सेवाएं
arain-मनोज सारस्वत– अरांई। दूरसंचार विभाग की अव्यवस्थाओं के कारण सरकारी कार्यालयों में आ रही परेशानियों को लेकर विभिन्न अधिकारियों ने जिला कलक्टर कार्यालय में ज्ञापन भेज व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है। इन्टरनेट की गडबडी के कारण आये दिन अरांई के सरकारी कार्योलयों के कर्मचारियों को दर दर की ठोकरे खाने के लिये मजबूर है। वहीं आपाताकालीन स्थिति के लिये मुख्यालय पर बना पुलिस थाने का फोन व इन्टरनेट की गडबडी के कारण बंद होने से ग्रामीणों को परेशानिया उठानी पडती है। गौरतलब है कि दूरसंचार विभाग की सेवाओं से अरांई के चिकित्सा विभाग, बीईईओं कार्यालय, सर्वशिक्षा अभियान, तहसील भवन, सीएचसी केन्द्र, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, बैंक कर्मी सभी को सूचनाओं के आदान प्रदान में लेटलतीफी का सामना करना पड रहा है। वहीं अरांई मुख्यालय पर स्थित टेलीफोन एक्सचेन्ज में सक्षम अधिकारी नहीं होने के कारण भी किशनगढ के चक्कर काटने पडते है।
करोड़ों की योजना अव्यवस्था की भेंट :- गौरतलब है कि अरांई ब्लॉक एनएओएफएन प्रोजेक्ट की शुरूआत होने वाला देश के तीन चुनिदा राज्यों में से एक ब्लॉक है। जिसमें करोडों रूपयों की लागत से फाईबर लाईने बिछाई गई। साथ ही आर्सवान प्रोजेक्ट भी अरांई के सरकारी कार्योलयों में लागू है। इसके बावजूद भी पहले के समान ही अव्यवस्थायें बरकरार है।

इनका कहना :-
नेट की गडबडी से मौर्निंग रिपोर्ट भेजने में परेशानिया उठानी पडती है। व्यवस्थाओं में जल्द सुधार की आवश्यकता है।
-पुरखाराम जाट, अरांई एसएचओं

महिने में कई दफा इन्टरनेट बंद होने से जिला परिषद द्वारा चाही गई सूचना व मनरेगा फीडिंग में मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। इससे अधिकारियों को ग्रामीणों के रोष का सामना करना पडता है।
-सीमा कौशल, विकास अधिकारी, अरांई

डेली डाटा फीडिंग नहीं होने के कारण विभिन्न चिकित्सा योजनायें प्रभावित हो रही हैं।
-ओमप्रकाश जांगिड़, ब्लॉक सीएमएचओ

error: Content is protected !!