मदनगंज-किशनगढ़। लम्बे समय बाद दिनभर तपीश और उमस से बेहाल शहरवासियों के चेहरे शनिवार को खिल उठे जब सावन मास के अंतिम दौर में राहत बरसाई। इस मौसम की पहली बारिश शनिवार को दोपहर बाद हुई तेज बरसात से जहां उमश से लोगों को राहत मिली वही बारिश ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। मुख्य बाजार के नालों की सफाई नहीं होने से कचरा बहकर सड़कों पर आ गया तो गली मौहल्लों में नियमित सफाई के नहीं होने से भी कचरा सड़क पर आ जाने से लोगों का निकलना भी दुभर हो गया है।
नगर परिषद प्रशासन को बार बार कहने के बावजूद नाले व नालियों की ठीक से सफाई नहीं होने के कारण मुख्य बाजार के बस स्टेण्ड़, कृष्णापुरी, पुरानी मिल चौराहा, सिटी रोड़ आदि क्षेत्रों में बारिश के पानी से नाले व नालिया जाम हो जाने से राहगीरों व वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो गया।
वाहन फंसे खुले नालों में
मार्बल एरिया में तो चौपहिया वाहन जमीन में धस कर फस गये है। मकराना रोड़ पर सड़क के किनारे खोदे गये नालों के खुले होने से शनिवार को हुई बरसात से सड़क पर पानी भर जाने से वाहन खुले नालों में धस कर फस गये और इस कारण वाहनों का जाम कोई आठ किमी तक लग गया।
अब जाकर मिला सकून
पिछले दिनों किशनगढ़ सिटी को छोड़ आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बरसात हुई। किशनगढ़ वासियों को अच्छी बारिश का इंतजार था। मौसम बनता बिगड़ता रहा परन्तु बारिश नहीं हुई। शनिवार को आसमान से राहत बरसी तो क्षेत्र वासियों के चेहरें पर खुशी झलकी।
संगीतमय रामायण पाठ प्रारम्भ
मदनगंज-किशनगढ़। श्री जय बजरंग मानस मंडल के तत्वावधान में शनिवार को तुलसीदास महाराज की जयंति महोत्सव पर राधा सर्वेश्वर मंदिर प्रांगण में 71 आसन पर रामायण पाठ का अनवरत पारायण प्रात: आठ बजे से शुरू किया गया। जिसमें अजमेर के श्रीराम मानस मंडल एवं किशनगढ़ के मानस मंडल के सदस्यों ने संगीतमय रामायण का पाठ किया। इस कार्यक्रम का समापन रविवार को सायं 6 बजे नृसिंह मंदिर होलीदड़ा अजमेर के महंत श्यामसुंदर शरण महाराज के सानिध्य में होगा।
-राजकुमार शर्मा