7 अगस्त को पंचायत समिति मुख्यालय पर होंगी सम्पर्क समाधान बैठकें

colectriate thumbअजमेर। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए चलाए जा रहे सम्पर्क समाधान अभियान के तहत उपखण्ड व पंचायत समिति स्तरीय बैठक 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी। जिला स्तर पर 14 अगस्त को बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला, उपखण्ड व ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि 7 अगस्त को भिनाय, पीसांगन, मसूदा, केकड़ी, अरांई, श्रीनगर, व सिलोरा पंचायत समिति मुख्यालय पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा जिसके पर्यवेक्षण के लिए क्रमश: निम्नांकित अधिकारियों को लगाया गया है- अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र ंिसंह राठौड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गूगरवाल, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी, उप निदेशक अल्पसंख्यक विभाग श्री जेड.बी. मिर्जा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम.पी. शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री यशोदानन्दन श्रीवास्तव, एस.सी.डी.सी. की परियोजना प्रबंधक श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक श्री बजरंग सिंह को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया गया है। सभी संबंधित उपखण्ड अधिकारी प्रभारी अधिकारी रहेंगे।
श्री देथा ने बताया कि इन बैठकों में विभिन्न विभागों के सभी उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्र के समस्त पटवारी व ग्रामसेवक उपस्थित रहेेंगे। जलदाय, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी भी बैठकों में जाकर अपने विभागों से संबंधित समस्याएं सुनेंगे।
श्री देथा ने बताया कि बैठक में प्रात: 10 से 12 बजे तक प्रकरणों को ऑनलाईन दर्ज कर सूचीबद्घ किया जाएगा। दोपहर 3 बजे तक संबंधित अधिकारी द्वारा परिवाद या समस्या के बारे में सम्पर्क पोर्टल पर टिप्पणी अंकित की जाएगी। इसके बाद दोपहर 3.30 से शाम 6 बजे तक प्रकरणों के समाधान से असंतुष्ट व्यक्ति की विभागीय अधिकारियों के समक्ष सुनवाई की जाएगी। जनसुनवाई में केवल उन्हीं प्रकरणों को लिया जाएगा जो पहले से दर्ज हैं तथा जिनका समाधान नहीं हो पाया हैं। उन्होंने बताया कि जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारी इन समस्याओं को गम्भीरता से लें एवं प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।
उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को कलेक्टे्रट के सभागार में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान बैठकों का समाधान किया जाएगा। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई करेंगे। बैठक में प्राप्त प्रकरणों को उसी समय ऑनलाईन दर्ज किया जाएगा तथा संबंधित अधिकारी उसी समय पोर्टल पर अपनी टिप्पणी अंकित करेंगे। बैठक में वे प्रकरण लिए जाएंगे जो मूलत: जिला स्तर के हो या ऐसे प्रकरण जो पूर्व में दर्ज हो परन्तु परिवादी उनके समाधान से संतुष्ट नहीं हो। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों पर भी प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी। पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान बैठकों तथा वर्ष 2012 व 2013 के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा भी की जाएगी।

error: Content is protected !!