शटडाउन की तय समयावधि में कार्य पूर्ण करे-देथा

पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों,पेयजल व अकाल राहत कार्यो संबंधी साप्ताहिक बैठक आयोजित

भवानी सिंह देथा
भवानी सिंह देथा

अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने कहा कि अधिकारी पानी की लाईन के रखरखाव हेतु लिए गए शटडाउन की तय समयावधि में कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करे। जिससे आमजन को राहत मिल सके।
श्री देथा आज जिला कलेक्टे्रट सभागार में पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों, पेयजल एवं अकाल राहत कार्योें संबंधी साप्ताहिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी पानी की लाईनों के रखरखाव के कार्य को शीघ्रातीशीघ्र तय समयसीमा से पूर्व पूरा करने का प्रयास कर आमजन को राहत प्रदान करने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी शटडाउन को तय समयसीमा में अवश्य पूरा कर लेवें, क्योंकि पेयजल मूलभूत आवश्यकता है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पेयजल के लाईनों के रखरखाव हेतु लिए गए शटडाउन को तय समयसीमा मे ही पूरा किया जाएगा।
श्री देथा ने जिले में टेंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति व वर्षा के दौरान पानी के क्लोरिनेशन की जानकारी ली । जिस पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अभी सिर्फ पीसांगन में 74 टेंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। अन्य स्थानों पर मांग ना होने के कारण टेंकर से जलापूर्ति बन्द कर दी गई है। गत सप्ताह 454 हेडपम्प की मरम्मत की गई, 4 अवैध कनेक्शन काटे गए एवं 392 लीकेज की मरम्मत की गई है। विभाग द्वारा पानी के सेम्पल लेकर क्लोरिनेशन का कार्य भी किया जा रहा है।
श्री देथा ने कहा कि मॉनसून के दौरान स्वाईन फ्लू, मलेरिया, गले के इन्फेक्शन, उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। श्री देथा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जलस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जिले में मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु माकूल इंतजाम किए गए है। जिले के अस्पतालों में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है।
श्री देथा ने जनाना अस्पताल में मुख्य द्वार के समीप हेडपम्प को शिफ्ट करने, जनाना अस्पताल में रेनबसेरे व सुलभ शौचालय के निर्माण, ब्यावर में डेन्टल चेयर भेजने, एआरटी सेन्टर को शिफ्ट करने आदि के बारे में जानकारी ली एवं दिशा निर्देश प्रदान किए। अधिकारियों ने बताया कि जनाना अस्पताल के मुख्य द्वारा के समीप स्थित हेडपम्प की डे्रनेज व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है। जनाना अस्पताल में रेनबसेरे व सुलभ शौचालय के निर्माण हेतु शीघ्र ही टेन्डर जारी किए जाएंगे। एआरटी सेन्टर को वर्षा के दौरान जलभराव होने के कारण शिफ्ट किया गया है, डे्रनेज व्यवस्था को दुरूस्त कर समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा।
श्री देथा ने भेड निष्क्रमण की स्थिति के संबंध में पशुपालन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली। पशुपालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब तक भेड निष्क्रमण मार्ग से 18 हजार भेडें गुजरी है। भेडों का वैक्सीनेशन, दवा आदि की माकूल व्यवस्था की गई है। श्री देथा ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को वर्षा के मद्देनजर ढीले तारों को दुरूस्त करने, विद्युत पोल में करंट संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने दरगाह स्थित जी.एस.एस. निर्माण की प्रगति, उद्यानों के सौन्दर्यीकरण, नालों की सफाई, झीलों की सफाई हेतु उदयपुर से डिविडिंग मशीन लाने आदि के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की एवं निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, आयुर्वेद विभाग समेत विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री एल. आर. गूगरवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम श्री सी. आर. मीना समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!