अजमेर। जिला कलक्टर एवं जिला भामाशाह प्रबंधक श्री भवानी सिंह देथा ने आगामी 16 अगस्त से शुरू होने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के नामांकन शिविरों का कार्यक्रम तय कर दिया है। प्रभारी अधिकारियों को शिविर स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
नामांकन शिविर की तिथि एवं स्थान
अरांई
अजमेर। ग्राम पंचायत अरांई में ग्राम सांपला में शिविर 16 व 17 अगस्त 2014 को, सूंपा में 19 व 20 17 अगस्त 2014 को, रामपाली में 21 व 22 17 अगस्त 2014 को, भगवानपुरा में 25 व 26 17 अगस्त 2014 को, अजगरा में 27 व 28 17 अगस्त 2014 को, खीरियां में 1,2, व 3 सितम्बर 2014 को, फतेहगढ़ में 8 व 9 सितम्बर 2014 को, स्यार में 10, 11 व 12 सितम्बर 2014 को, बिड़ला में 15 व 16 सितम्बर 2014 को, हिंगोनियां में 17,18 व 19 सितम्बर 2014 को, ललाई में 22,23 व 24 सितम्बर 2014 को, हरपुरा में 29 व 30 सितम्बर 2014 को, मनोहरपुरा में 7 व 8 अक्टूबर 2014 को, बोराड़ा में 9 व 10 अक्टूबर 2014 को, काशीर में 13 व 14 अक्टूबर 2014 को, छोटा लाम्बा में 15, 16 व 17 अक्टूबर 2014 को, देवपुरी में 20, 21 व 22 अक्टूबर 2014 को, ढसूक में 27,28,29 व 30 अक्टूबर 2014 को, भोगादीत में 31 अक्टूबर, 3 व 7 नवम्बर 2014 को, सान्दोलिया में 10,11,12 व 13 नवम्बर 2014 को, आकोडिया में 14,17 व 18 नवम्बर 2014 को, गोठियाना में 19,20 व 21 नवम्बर 2014 को, अंराई में 24,25 व 27 नवम्बर 2014 को, दादिया में 28 नवम्बर, 1 व 2 दिसम्बर 2014 को, भामोलाव में 3,4 व 5 दिसम्बर 2014 को, कटसूरा में 8,9 व 10 दिसम्बर 2014 को, मण्डावरिया में 11,12 व 15 दिसम्बर 2014 को, झिरोता 16, 17 व 18 दिसम्बर 2014 को, कालानाड़ा में 19, 22 व 23 दिसम्बर 2014 को, सिंरोज में 24, 26 व 29 दिसम्बर 2014 को शिविर आयोजित किया जाएगा।
भिनाय
ग्राम पंचायत भिनाय में ग्राम कुम्हारिया में 16 व 17 अगस्त को शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह पडांगा में 19, 20 व 21 अगस्त 2014 को, राताकोट में 22 व 23 अगस्त 2014 को, सिंघावल में 25 व 26 अगस्त 2014 को, करांटी में 27 , 28 व 29 अगस्त 2014 को, एकलसिंगा में 1 व 2 सितम्बर 2014 को, बड़ली में 5 व 6 सितम्बर 2014 को, देवलियाकलां में 8,9 व 10 सितम्बर 2014 को, गुढ़ाखुर्द में 12,13 व 14 सितम्बर 2014 को, नान्दसी में 15 व 16 सितम्बर 2014 को, केरोट 17 व 18 सितम्बर 2014 को, कनेईकलां में 22 व 23 सितम्बर 2014 को, बडगांव में 24 व 26 सितम्बर 2014 को, नागोला में 29 व 30 सितम्बर 2014 को, पाड़लिया 7 व 8 अक्टूबर 2014 को, चांपानेरी में 9 व 10 अक्टूबर 2014 को, लामगरा में 13 व 14 अक्टूबर 2014 को, सोबड़ी 16 व 17 अक्टूबर 2014 को शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह भिनाय में 18,20,21 व 22 अक्टूबर 2014 को, बूबकिया में 27 व 28 अक्टूबर 2014 को, राममालिया में 30 व 31 अक्टूबर 2014 को, धांतोल में 1 व 3 नवम्बर 2014 को, छछून्दरा में 5 व 11 नवम्बर 2014 को, बांदनवाडा में 10,11,12 व 13 नवम्बर 2014 को, केबानियां में 14 व 15 नवम्बर 2014 को, टांटोटी में 17 व 18 नवम्बर 2014 को, सराना में 19 व 20 नवम्बर 2014 को, शोकलिया में 21 व 22 नवम्बर 2014 को, भगवन्तपुरा में 24,25 व 26 नवम्बर 2014 को, बरोल में 27 व 28 नवम्बर 2014 को, डबरेला में 1 व 2 दिसम्बर 2014 को, शेरगढ़ में 3,4 व 5 दिसम्बर 2014 को, गोयला में 8,9 व 10 दिसम्बर 2014 को, सातोलाव में 11 व 12 दिसम्बर 2014 को, जोताया में 15,16 व 17 दिसम्बर 2014 को शिविर आयोजित किया जाएगा।
सिलोरा
ग्राम पंचायत सिलोरा में ग्राम सिलोरा में शिविर 16, 17, 19, 20 व 21 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह ग्राम सलेमाबाद में 22,23 व 24 अगस्त 2014 को, करकेड़ी में 25,26,27 व 28 अगस्त 2014 को, रलावता में 29 अगस्त 2014 , 1 व 2 सितम्बर 2014 को, त्योद 3,5,6 व 7 सितम्बर 2014 को, खातोली में 8,9,10 व 11 सितम्बर 2014 को, सुरसुरा में 12,15,16 व 17 सितम्बर 2014 को, कुचील में 18,19,22 व 23 सितम्बर 2014 को, पिंगलोद में 24,26,29 व 30 सितम्बर 2014 को, थल में 1, 7 व 8 अक्टूबर 2014 को, अमरपुरा में 9,10 व 13 अक्टूबर 2014 को, हरमाड़ा में 14,15,16 व 17 अक्टूबर 2014 को, बुहारू में 20,21 व 22 अक्टूबर 2014 को, सरगांव में 27,28 व 29 अक्टूबर 2014 को, नवां में 30,31 अक्टूबर व 3 नवम्बर 2014 को, तिलोनिया में 7,10,11 व 12 नवम्बर 2014 को, टिकावड़ा में 13,14 व 17 नवम्बर 2014 को, काढ़ा में 18,19 व 20 नवम्बर 2014 को, मालियों की बाड़ी में 21,24 व 25 नवम्बर 2014 को, पाटन में 26,27,28 नवम्बर व 1 दिसम्बर 2014 को, डिडवाडा में 2,3,4 व 5 दिसम्बर 2014 को, सिनोदिया में 8,9 व 10 दिसम्बर 2014 को, नोसल में 11,12 व 15 दिसम्बर 2014 को, कोटड़ी में 16,17 व 18 दिसम्बर 2014 को, जाजोता में 19, 22 व 23 दिसम्बर 2014 को, पनेर में 24,26,29 व 31 दिसम्बर 2014 को, भदूण में 1,2 व 5 जनवरी 2015 को, रूपनगढ में 6,7,8 व 9 जनवरी 2015 को, नलू में 12,13 व 14 जनवरी 2015 को, बरना में 15,16 व 19 जनवरी 2015 को, बान्दरसिंदरी में 20,21,22 व 23 जनवरी 2015 को शिविर आयोजित किया जाएगा।
पीसागंन
ग्राम पंचायत पीसांगन में ग्राम मकरेड़ा में शिविर मकरेड़ा 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह ग्राम डूमाडा में 19 व 20 अगस्त 2014 को, नान्दला में 21 व 22 अगस्त 2014 को, भांवता में 25 व 26 अगस्त 2014 को, बाघसूरी में 27,28 व 29 अगस्त 2014 को, देरांठू में 1,2 व 3 सितम्बर 2014 को, तबीजी में 5 व 6 सितम्बर 2014 को, हटूण्डी में 7 व 8 सितम्बर 2014 को, राजगढ़ में 9,10 व 11 सितम्बर 2014 को, ब्रिक्चियावास में 12 व 13 नांद में 15 व 16 सितम्बर 2014 को, दांतड़ा में 17 व 18 सितम्बर 2014 को, रामपुरा डाबला में 19 व 20 सितम्बर 2014 को, गनाहेड़ा में 22,23 व 24 सितम्बर 2014 को, बिठूर में 26 व 27 सितम्बर 2014 को, कडैल में 29 व 30 सितम्बर 2014 को, सोमलपुर में 7,8,9 व 10 अक्टूबर 2014 को, खोरी में 13 व 14 अक्टूबर 2014 को, भवानीखेड़ा में 15,16, 17 व 18 अक्टूबर 2014 को, देवनगर में 20,21 व 22 अक्टूबर 2014 को, तिलोरा में 27,28 व 29 अक्टूबर 2014 को शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह ग्राम सराधना में 30,31 अक्टूबर व 1 नवम्बर 2014 को, भटियानी में 3,5 व 7 नवम्बर 2014 को, राजोसी में 12,13 व 14 नवम्बर 2014 को, मियांपुर में 17,18 व 19 नवम्बर 2014 को, पीसागंन में 20,21 व 22 नवम्बर 2014 को, झड़वासा में 24,25 व 26 नवम्बर 2014 को, दौराई में 27,28 व 29 नवम्बर 2014 को, न्यारां में 8,9 व 10 दिसम्बर 2014 को, केसरपुरा में 11 व 12 दिसम्बर 2014 को, भगवानपुरा में 15 व 16 दिसम्बर 2014 को, पिचोलिया में 18 व 19 दिसम्बर 2014 को, गोविन्दगढ में 20 व 22 दिसम्बर 2014 को, लामाना में 24,26 व 27 दिसम्बर 2014 को, लीडी में 29 व 30 दिसम्बर 2014 को, डोडियाना में 1,2 व 3 जनवरी 2015 को, बुधवाडा में 5 व 6 जनवरी 2015 को, कालेसरा में 8 व 9 जनवरी 2015 को, जेठाना में 10 व 12 जनवरी 2015 को, मांगलियावास में 14,15 व जनवरी 2015 को, नागेलाव में 17 व 19 जनवरी 2015 को, गोला में 21 व 22 जनवरी 2015 को, भडसुरी में 23 व 24 जनवरी 2015 को, करनोस में 25 व 27 जनवरी 2015 को, पगारा में 30 व 31 जनवरी 2015 को शिविर आयोजित किया जाएगा।
श्रीनगर
ग्राम पंचायत श्रीनगर में ग्राम कानपुरा में शिविर 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह ग्राम ढ़ाल में 19 व 20 अगस्त 2014 को, सेंदरिया में 21 व 22 अगस्त 2014 को, दिलवाड़ा में 25 व 26 अगस्त 2014 को, दांता में 27,28 व 29 अगस्त 2014 को, बूबानी में 1,2 व 3 सितम्बर 2014 को, फारकिया में 4 व 5 सितम्बर 2014 को, कानाखेड़ी में 8 व 9 सितम्बर 2014 को, भूडोल में 10,11 व 12 सितम्बर 2014 को, हाथीखेड़ा में 17,18, 19 व 20 सितम्बर 2014 को, लोहरवाड़ा में 22,23 व 24 सितम्बर 2014 को, पालरा में 26 व 27 सितम्बर 2014 को, मावशिया में 29 व 30 सितम्बर 2014 को, रामसर में 7,8,9 व 10 अक्टूबर 2014 को, साम्प्रोदा में 13 व 14 अक्टूबर 2014 को, माकड़वाली 15,16 व 17 अक्टूबर 2014 को, सनोद में 20,21 व 22 अक्टूबर 2014 को, श्रीनगर में 27,28,29,30 व 31 अक्टूबर 2014 को, घूघरा में 3,5 व 7 नवम्बर 2014 को, तिहारी में 10 व 11 नवम्बर 2014 को, नारेली में 12 व 13 नवम्बर 2014 को, बड़ल्या में 14 व 15 नवम्बर 2014 को, तिलाना में 17,18 व 19 नवम्बर 2014 को, गोडियावास में 20 व 21 नवम्बर 2014 को, गगवाना में 24,25 व 26 नवम्बर 2014 को, लवेरा में 27 व 28 नवम्बर 2014 को, बीर में 1,2 व 3 दिसम्बर 2014 को, अजयसर में 4 व 5 दिसम्बर 2014 को, गेेगल में 8 व 9 दिसम्बर 2014 को, शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह ग्राम उंटड़ा में 10 व 11 दिसम्बर 2014 को, बबईचा में 12 व 13 दिसम्बर 2014 को, रामनेर ढ़ाणी में 15 व 16 दिसम्बर 2014 को, रसूलपुरा में 17 व 18 दिसम्बर 2014 को, कायड़ 19 व 20 दिसम्बर 2014 को, कायमपुरा में 22,23, व 24 दिसम्बर 2014 को, नरवर में 26 व 27 दिसम्बर 2014 को, अरड़का में 28 व 29 दिसम्बर 2014 को, चाचियावास में 30 व 31 दिसम्बर 2014 को शिविर आयोजित किया जाएगा।
जवाजा
ग्राम पंचायत जवाजा में ग्राम नून्द्री मालदेव में शिविर 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह ग्राम बामनहेड़ा में 19 व 20 अगस्त 2014 को, मालतों की बैर में 21 व 22 अगस्त 2014 को, आसन में 25 व 26 अगस्त 2014 को, बराखन में 27 व 28 अगस्त 2014 को, टॉडगढ़ में 29 अगस्त 2014 व 1 सितम्बर 2014 को, बड़ाखेड़ा में 2 व 3 सितम्बर 2014 को, बंजारी में 5 व 8 सितम्बर 2014 को, तारागढ में 9 व 10 सितम्बर 2014 को, लोटियाना में 11 व 12 सितम्बर 2014 को, सूरजपुरा में 15 व 16 सितम्बर 2014 को, रावतमाल में 17 व 18 सितम्बर 2014 को, बडकोचरा में 19 व 22 सितम्बर 2014 को, जवाजा में 23 व 24 सितम्बर 2014 को, देवाता में 26 व 29 सितम्बर 2014 को, नाईकला में 1 व 7 अक्टूबर 2014 को, काबरा में 8 व 9 अक्टूबर 2014 को, कोटड़ा में 10 व 13 अक्टूबर 2014 को, किशनपुरा में 14 व 15 अक्टूबर 2014 को, दुर्गावास में 16,17 व 20 अक्टूबर 2014 को, सरवीना में 21 व 22 अक्टूबर 2014 को, राजियावास में 27 व 28 अक्टूबर 2014 को, गोहाना में 29 व 30 अक्टूबर 2014 को, अतीतमण्ड में 31 अक्टूबर व 3 नवम्बर 2014 को, सुरडिय़ा में 5 व 7 नवम्बर 2014 को, नरबदखेड़ा में 10 व 11 नवम्बर 2014 को, जालिया प्रथम 12 व 13 नवम्बर 2014 को, मालपुरा में 14 व 17 नवम्बर 2014 को, बलाड़ में 18,19 व 20 नवम्बर 2014 को, ब्यावरखास में 21 व 24 नवम्बर 2014 को, रूपनगर में 25,26 व 27 नवम्बर 2014 को, सुहावा में 28 नवम्बर, 1 व 2 दिसम्बर 2014 को, सरमालिया 3 व 4 दिसम्बर 2014 को, देलवाड़ा 5,8 व 9 दिसम्बर 2014 को, नून्द्री मेन््रद्रातान 10,11 व 12 दिसम्बर 2014 को शिविर आयोजित किया जाएगा।
मसूदा
ग्राम पंचायत मसूदा में ग्राम मसूदा में शिविर 16,19,20,21 व 22 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह ग्राम शेरगढ़ में 26 व 27 अगस्त 2014 को, देवमाली में 28, 29 अगस्त व 1 सितम्बर 2014 को, नन्दवाड़ा में 2 व 3 सितम्बर 2014 को, किराप में 5 व 8 सितम्बर 2014 को, मायला में 9,10 व 11 सितम्बर 2014 को, मोयणा में 12,15 व 16 सितम्बर 2014 को, जामोला में 17 व 18 सितम्बर 2014 को, सतावडिया में 19,22 व 23 सितम्बर 2014 को, बेगलियावास में 24 व 26 सितम्बर 2014 को, खरवा में 29,30 सितम्बर 2014 व 1,7 व 8 अक्टूबर 2014 को, कानाखेड़ा में 9 व 10 अक्टूबर 2014 को, पीपलाज में 13 व 14 अक्टूबर 2014 को, हरराजपुरा में 15,16 व 17 अक्टूबर 2014 को, श्यामगढ़ में 20,21 व 22 अक्टूबर 2014 को, अंधेरी देवरी में 27,28,29 व 30 अक्टूबर 2014 को, धोलादांता में 31 अक्टूबर 2014 व 3 नवम्बर 2014 को शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह ग्राम लूलवा में 5,7 व 10 नवम्बर 2014 को, झाक में 11,12,13 व 14 नवम्बर 2014 को, रामगढ़ में 17 व 18 नवम्बर 2014 को, दौलतपुरा द्वितीय 19,20 व 21 नवम्बर 2014 को, जीवाणा में 24 व 25 नवम्बर 2014 को, देवास में 26 व 27 नवम्बर 2014 को, जालिया द्वितीय में 28 नवम्बर 2014, 1 व 2 दिसम्बर 2014 को, हनुतियां में 3,4 व 5 दिसम्बर 2014 को, बाड़ी में 8,9 व 10 दिसम्बर 2014 को, सथाना में 11 व 12 दिसम्बर 2014 को, शिखरानी में 15 व 16 दिसम्बर 2014 को, दौलतपुरा प्रथम में 17 व 18 दिसम्बर 2014 को, बरल द्वितीय 19 व 22 दिसम्बर 2014 को, लोडियाना में 23 व 24 दिसम्बर 2014 को शिविर आयोजित किया जाएगा।
केकडी
ग्राम पंचायत केकड़ी में ग्राम कालेड़ा कंवरजी में शिविर 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह ग्राम आलोली में 19 व 20 अगस्त 2014 को, भंराई में 21,22 व 23 अगस्त 2014 को, घटियाली में 25,26 व 27 अगस्त 2014 को, गुलगांव में 28 व 29 अगस्त 2014 को, बाजटा में 1,2 व 3 सितम्बर 2014 को, भीमड़ावास में 5 व 6 सितम्बर 2014 को, सावर में 9,10,11,12 व 13 सितम्बर 2014 को, खवास में 15,16 व 17 सितम्बर 2014 को, मेहरूकलां में 18,19 व 20 सितम्बर 2014 को, प्रान्हेड़ा में 22,23 व 24 सितम्बर 2014 को, सदारा में 26 व 27 सितम्बर 2014 को, मेवदाकलां में 29,30 सितम्बर व 1 अक्टूबर 2014 को, बघेरा में 7,8,9,10 व 11 अक्टूबर 2014 को, कुशायता में 13,14 व 15 अक्टूबर 2014 को, पारा में 16 व 17 अक्टूबर 2014 को, गोरधा में 20,21 व 22 अक्टूबर 2014 को, देवगांव में 27,28 व 29 अक्टूबर 2014 को, चीतिवास में 30, 31 अक्टूबर व 1 नवम्बर 2014 को, लसाडिय़ा में 5,6 व 7 नवम्बर 2014 को, टांकावास में 10,11 व 12 नवम्बर 2014 को, कालेड़ा कृष्णगोपाल में , 13,14 व 15 नवम्बर 2014 को, गिरवरपुरा में 17,18 व 19 नवम्बर 2014 को, सरसड़ी में 20,21 व 22 नवम्बर 2014 को, पीपलाज में 24,25 व 26 नवम्बर 2014 को, मोलकिया में 27,28 व 29 नवम्बर 2014 को शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह ग्राम जूनियां 1,2,3,4,5,6 व 7 दिसम्बर 2014 को, कणोज में 8,9 व 10 दिसम्बर 2014 को, सलारी में 11,12 व 13 दिसम्बर 2014 को, धून्धरी में 15 व 16 दिसम्बर 2014 को, कादेड़ा में 17,18,19 व 20 दिसम्बर 2014 को शिविर आयोजित किया जाएगा।