महानरेगा योजनान्तर्गत किये कार्यों का होगा सामाजिक अंकेक्षण

जिला परिषद सभागार में आज होगा ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों का प्रशिक्षण
zila parishad thumbअजमेर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम, 2005 की धारा 17 एवं मनरेगा की लेखा परीक्षा नियम, 2011 के प्रावधानों के अनुसार ग्राम पंचायत की अधिकारिता के भीतर नरेगा योजनान्तर्गत संचालित समस्त कार्यो का ग्राम सभा द्वारा प्रत्येक 6 मास में कम से कम एक बार सामाजिक अंकेक्षण कार्य कराने हेतु जिला परिषद ने कार्ययोजना तैयार कर ली है।
अजमेर जिला परिषद सीईओं श्री एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 1 अप्रेल 2013 से 31 मार्च 2014 तक के पूर्ण, अपूर्ण व प्रगतिरत कार्यो एवं रिकार्ड का जुलाई 2014 से अक्टूबर 2014 तक सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जायेगा। जिले के आठों पंचायत समितियों की 276 ग्राम पंचायतों में महानरेगा योजनान्तर्गत किये गए कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण करने हेतु योजना तैयार कर ग्राम पंचायत वार तिथियों की घोषणा भी कर दी है। जिले में सामजिक अंकेक्षण कार्य सामाजिक अंकेक्षण समिति द्वारा किया जायेगा। समिति में एक ब्लॉक संसाधन व्यक्ति एवं पांच ग्राम संसाधन व्यक्ति मिलकर चार दिन में पूर्ण किया जायेगा। वहीं सामजिक अंकेक्षण की कार्यवाही को ग्राम संभा में पांचवे दिन पढ़कर सुनाया जायेगा।

सामाजिक अंकेक्षण कलेण्डर जारीः-जिला परिषद द्वारा सामाजिक अंकेक्षण से संबधित सभी कार्य पूर्ण करते हुए दिनांक 28.8.14 (गुरूवार), 11.09.14 (गुरूवार), 18.9.14 (गुरूवार), 09.10.14 (गुरूवार) एवं 16.10.14 (गुरूवार) को सामाजिक अकंेक्षण कार्य कराया जावेगा। इसके लिए जिला परिषद द्वारा चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों को 07 अगस्त को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। ग्राम सभा की तिथि घोषित होते ही व्यापक प्रचार-प्रसार परम्परागत एवं आधुनिक तरिको से किये जाने की जिम्मेदारी सरपंच, ग्राम सेवक एवं ग्राम रोजगार सहायक की होगी। इन समस्त कार्यो की मॉनिटरिग कार्यक्रम एवं विकास अधिकारी द्वारा की जावेगी।

ग्राम पंचायत एवं लाईन विभागों को उपलब्ध कराना होगा रिकार्डः– ग्राम पंचायत एवं लाईन विभागों सहित अन्य कार्यकारी विभागों द्वारा करवाये गए महानरेगा कार्योसे संबधित कार्यवार पत्रावलियां, सूचनाए एवं अन्य रिकार्ड की फोटो प्रतियां कार्यक्रम एवं विकास अधिकारी द्वारा सामाजिक अंकेक्षण समिति को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा आयोजन की तिथि से कम से कम 15 दिवस पूर्व आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना होगा।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद, अजमेर
9829357770,9530300419

error: Content is protected !!