दो दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता प्रशिक्षण का शुभारम्भ

s1-शंकर खारोल- सूरजपुरा। कस्बे के समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय मे दो दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता के अन्तर्गत शाला प्रबन्धन समिति के सदस्यो का प्रशिक्षण बुधवार को वार्डपंच श्रीमति पार्वती देवी व एसएमसी सदस्य ऐजन देवी द्वारा सरस्वती मा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रथम सत्र मे दक्ष प्रशिक्षक जगन लाल ने मा सरस्वती वरदान दो प्रार्थना व नोडल प्रभारी स्थानीय प्रधनाध्यापक उतमचन्द चोटिया ने हो गयो हो गयो जी एसएमसी गठन,प्रबन्ध आपा करा के गीत के साथ प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। दक्ष प्रशिक्षक जगन लाल शर्मा व नोडल प्रभारी स्थानीय प्रधानाध्यापक उतमचन्द चोटिया ने प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण मे द्वितीय सत्र मे सामुदायिक गतिशीलता,तïृतीय सत्र मे हमारा विद्यालय चतुर्थ सत्र एसएमसी के अधिकार एंव कर्तव्य और पंचम सत्र मे एसएसए से संचालित कार्यक्रमो पर विस्तार से चर्चा व जानकारी दी गयी।प्रशिक्षण मे नोडल केन्द्र प्रतापपुरा के अधीनस्थ अजगरी, बीलिया, चण्डाली, प्रतापपुरा, सूरजपुरा, गुन्दाली के उच्च प्राथमिक व रामपाली, बैरवा बस्ती बिलिया, गुन्दाली का झोपडा, डोराई के प्राथमिक विधालय के एसएमसी के 40 सदस्यो ने भाग लिया।

रिमझिम बारिश ने दूसरे दिवस भी गाया राग मल्हार
s2s3सावन माह के अन्तिम सप्ताह मे मंगलवार सुबह से चल रही रिमझीम बारिस का दौर दूसरे दिवस बुधवार को भी दोपहर तक जारी रहा । रिमझीम बारिस का दौर से ग्रामिणो का जनजीवन प्रभवित रहा। कस्बे क्षेत्र के विधालयो मे लगातार बारिस के चलते समय से पूर्व विधालय प्रबन्धन द्वारा दोपहर लंच के बाद प्राथमिक स्तर के बच्चो का अवकाश कर दिया गया। बारिस के कारण बच्चो सहित ग्रामीणो को भीगते हुए देखा गया। तेज बरिस के चलते कस्बे के मुख्य बाजार पानी से सरोबार हो गया। अरनिया ताज सरोवर, अजगरा बान्ध,कस्बे के मुरडिया सागर,सूर सागर के तालाब मे पानी की आवक हुई। मुरडिया सागर तालाब मे पानी की आवक होने से कई खेत जल मे समाहित हो गये। रिमझिम बारिस के कारण अजमेर कोटा राजमार्ग पर यातायात प्रभावित रहा वहीसूरजपुरा चोराहा,अजगरा निम्बार्क चौराहा,अजगरी चोराहा,डौराइ्र चोराहा पर दुपहिया वाहन चालको बारिस से बचाव करते देखा गया। लगातार रिमझिम बारिस से कच्चे मार्ग पर दुपहिया वाहन चालको सहित ग्रामिणो को स्लीप होकर गिरते देखा गया।

error: Content is protected !!