जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक आज

beawar samacharब्यावर। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार गुरूवार को पंचायत समिति जवाजा सभागार में गुरूवार को ब्यावर एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एसडीओ द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ पूर्व में प्राप्त हुए प्रकरणों के निस्तारण कार्यवाही संबंधी चर्चा की तथा पैण्डिंग रहे प्रकरणों के बारे में संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा -निर्देश प्रदान किये। सम्पर्क समाधान जनसुनवाई के मौके पर प्राप्त हुए एक नये प्रकरण को आगामी जनसुनवाई हेतु दर्ज़ करने के निर्देश दिये। यह नवीन प्रकरण ग्राम गोगेलाव से धोलादांता की सम्पर्क सड़क निर्माण एवं धोलादांता ग्राम स्थित हथाई के पास सामुदायिक भवन निर्माण के अनुरोध संबंधी था।
एसडीओ ने पेंशन भौतिक सत्यापन , निःशक्तजनों का सर्वे तथा आगामी 16 अगस्त से भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने केलिए होने वाले शिविरों को सफल बनाने बाबत् क्षेत्राधीन ग्राम सेवकों तथा पटवारियों आदि का आह्वान किया।
सम्पर्क समाधान जन-सुनवाई दौरान जवाजा प्रधान किशन महाराज, तहसीलदार मदन लाल जीनगर (ब्यावर) व भंवर सिंह चौहान (टॉडगढ़), बीडीओ श्रीमती राजबाला मीणा, बीसीएमओ डॉ0 सी.एल. परिहार , बीईईओ एवं कार्यवाहक सीडीपीओ जवाजा लक्ष्मण सिंह पंवार, सहायक निदेशक (कृषि विस्तार) विनोद छाजेड, सहायक अभियन्ता मदन सिंह रावत (पीडब्ल्यूडी), बी0के0चतुर्वेदी (जल-संसाधन) व के0के0बोहरा (पीएचईडी), विद्युत निगम के क0अभियंता सर्वश्री अवतार सिंह रावत व गिरिराज भाद्रवा , एस0वी0ओ0 डॉ0 विश्वास कुमार, रोड़वेज (वित्त प्रबंधक ) हेमराज चोरोटिया ़सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक जोधसिंह रावत तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत ग्राम सेवक एवं पटवारीगण उपस्थित हुए ।

ब्यावर में इन्द्रदेव मेहरबान
ब्यावर। गुरूवार प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दोैरान ब्यावर (तहसील ) में 90 एम.एम.बारिश रिकार्ड की गई। तहसीलदार मदन लाल जीनगर ने बताया कि चालू मौसम में ब्यावर में एक जून से 7 अगस्त की सुबह 8 बजे तक कुल 361 एम.एम. बारिश हुई है।
जल-संसाधन विभाग के सहायक अभियंता बी.के. चतुर्वेदी द्वारा ब्यावर (सिंचाई ) में आज गुरूवार प्रातः आठ बजे समाप्त हुए 24 घण्टे में 81 एम.एम.बारिश हुई । सहायक अभियन्ता श्री चतुर्वेदी ब्यावर (सिंचाई ) में गुरूवार को प्रातः 8 से दोपहर 3 बजे तक की अवधि मंे 49 एम.एम. बारिश होने की जानकारी दी गई है।

एसडीओ द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जरूरी निर्देश
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद ने गुरूवार सायं उपखण्ड कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर सप्ताह भर में किये गये कार्याें की समीक्षा की तथा जरूरी निर्देश प्रदान करते हुए वर्तमान वर्षा काल में किसी भी आपदा से निपटने के लिये सतर्क रहने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बारिश के समय में किसी भी विभाग की महत्ती जरूरत पड़ सकती है अतः विभागीय अधिकारियों को पूरा सचेत व मुस्तैदी के साथ दायित्व निर्वहन हेतु तैयार रहना है।
बैठक में एसडीओ ने स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई एवं पानी की माकूल निकासी, लगातार जमे रहने वाले पानी में बीडीके ऑयल डालने, जलकुम्भी निस्तारण, नगर परिषद में हेल्प डेस्क के समुचित संचालन, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के बारे में चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
एसडीओ ने ब्यावर शहर में तय स्थलों के अलावा गैर-पार्किंग स्थलों पर ठेलों, वाहनों आदि के खडे़ किये जाने से उत्पन्न अव्यवस्थित यातायात व अतिक्रमण, आने-जाने में हो रही अड़चनों के प्रति चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर परिषद, पुलिस, ट्रेफिक / यातायात विभाग सामूहिक रूपसे प्रतिदिन 2 घण्टे कार्यक्रम चलाएंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि शहर में पार्किग स्थलों के बोर्ड लगे हैं वहीं संबंधित पार्किंग व्यवस्था लागू होनी चाहिए। निर्धारित पार्किंग से हटकर कोई वाहन, ठेला , टैम्पांे आदि खडे़ रहते हैं तो उनके खिलाफ चालाना, जुर्माना आदि की कार्यवाही अमल में लायी जाएं ताकि शहर में यातायात व आवागमन व्यवस्स्था सुचारू बनी रहें।
उन्होंने बीडीओ जवाजा के प्रतिनिधि प्रदीप गर्ग को हिदायत दी कि पूर्वमें बीडीओ को ग्रामीण अंचल विशेषकर ब्यावरखास में होरहे अवैध अतिक्रमण संबंधी जांच रिपोर्ट शीघ्र देंगे। राजस्व गांवों के सीमा ज्ञान एवं पत्थरगढी हेतु यथाशीघ्र्र एक कार्यक्रम तय कर अवगत कराएंगे तथा इस कार्यक्रम को लागू करने में राजस्व विभाग के पटवारी द्वारा ग्राम सेवक को समुचित मदद देने हेतु तहसीलदार मदनलाल जीनगर को आवश्यक निर्देश दिये।
अतिरिक्त बीईईओ पूनमचन्द वर्मा से क्षेत्रा में विभाग द्वारा संचालित मिड-डे-मील, गुणवत्ता पूर्ण अध्यापन व्यवस्था, विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा, पुस्तकालय सुविधा, सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। सीडीपीओ एवं बीईईओ जवाजा को क्षेत्रा में भामाशाह शिविर आयोजन को सफल बनाने केलिये महिला कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं को परिवार मुखिया के रूपमें बैंक खाता खुलवाने हेतु अपेक्षित कार्यवाही करने की हिदायत दी गई। इसी तरह कृषि विस्तार के सहायक निदेशक विनोद छाजेड़ से कृषि हित में संचालित योजनाओं की क्रियान्विति के बारे में चर्चा कर भामाशाह योजना के तहत कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा मार्गदर्शक की भूमिका निभाने केलिए जिम्मेदारी दी।

जवाजा क्षेत्रा में भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने हेतु शिविर कार्यक्रम
ब्यावर। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा की ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 16 अगस्त से लगाये जाने वाले भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने संबंधी शिविर कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया गया है। एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि भामाशाह नामांकन शिविर अगस्त , सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर में पंचायत मुख्यालय स्थित राजीव गांधी आईटी सेन्टर पर तय तिथियों अनुसार लगाये जाएंगे।
एसडीओ के अनुसार भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने केलिये जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा में ग्राम नून्द्री मालदेव में राजीव गांधी आईटी सेन्टर पर शिविर 16 व 17 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह ग्राम बामनहेड़ा में 19 व 20 अगस्त को, मालतों की बैर में 21 व 22 को, आसन में 25 व 26 को, बराखन में 27 व 28 को, टॉडगढ़ में 29 अगस्त व 1 सितम्बर को राजीव गांधी आईट ी सेन्टर पर शिविर आयोजित किया जाएगा।

शहरी क्षेत्रा में अगस्त माह में लगने वाले वार्ड वार भामाशाह नामांकन शिविर
ब्यावर। भामाशाह योजनान्तर्गत ब्यावर शहरी क्षेत्रा में 16 अगस्त से वार्ड वार भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाये जाएंगे। यह शिविर वार्ड वार तय क्र्रमानुसार, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर दिसम्बर 2014 तथा आगामी जनवरी माह की 5 तारीख तक लगेंगे।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत अगस्त माह में 16 एवं 17 अगस्त को शहर के वार्ड नम्बर एक केलिये राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुरा में, 19 व 20 अगस्त को वार्ड नम्बर 2 केलिये पुराने सदर थानेके पास स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय छावनी में , 21 व 22 को वार्ड नं. 3 केलिये मोहम्मदअली मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय में , 25 व 26 को वार्ड नं. 4 केलिये रेलवे स्टेशन के पास बिदामदेवी बुरड़ धर्मशाला में, 27 व 28 को वार्ड नं. 5 के लिये राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन मिल गेट तथा 29 अगस्त एवं एक सितम्बर को वार्ड नं. 6 केलिये राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिलक्षेत्रा राजपूताना कॉटन प्रेस के सामने ब्यावर में भामाशाह नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!