अजमेर। भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ शहर जिला अजमेर द्वारा बुधवार भा.ज.पा. शहर जिला अध्यक्ष का फुल माला पहनाकर ब्रह्मपुरी स्थित उनके निवास पर जोरदार स्वागत किया गया।प्रवक्ता मीडिया प्रभारी भगवान लालवानी ने बताया इस अवसर पर संयोजक लक्ष्मण रूपानी ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी द्वारा श्री अरविन्द यादव को अध्यक्ष मनोनीत करने पर श्री यादव को प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं की ओर से बधाईयां दी एवं सभी ने उन्हें माला पहनाकर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया एवं शुभकामनायें दी। उनके नेतृत्व में अजमेर में पार्टी ओर अधिक मजबुत होकर अपने लक्ष्यों को अधिकता से विजय हासिल करेगी। इस अवसर पर फागी से विशेष पधारे प्रदेश सह संयोजक ओम प्रकाश हरितवाल ने भी अजमेर कार्यकर्ता द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र कुमार गोयल, चिरणीलाल शर्मा, तुलसी सोनी, सुभाष चन्द माहेश्वरी, उत्तम गुरूबक्षाणी, कैलाश चन्द जोशी, अशोक शर्मा, सुदर्शन जी, तिलोक चन्द साहु, विष्णुदत्त शर्मा, झम्मूूमल, भगवान लालवानी आदि मौजूद थे।
भगवान लालवानी
प्रवक्ता मीडिया प्रभारी
मो. 9194105474