पेंडिंग काम प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश

Pro P1 14aug 2014 collector photoअजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने जिला प्रशासन सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्टे्रट के समिति कक्ष में जनसुनवाई की। लगभग 55 मामलों में जिले के विभिन्न भागों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताते हुए उनके निराकरण का अनुरोध किया।
कलक्टर श्री देथा ने जिला स्तरीय अधिकारियों से स्पष्ट तौर पर कहा कि वे अपने विभागों के पेंडिंग कार्य प्राथमिकता से पूरा करें तथा सुगम राजस्थान पोर्टल पर आ रही शिकायतों का निराकरण तत्काल करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर शिकायतों का निस्तारण नहीं करने वाले विभाग व अधिकारियों के विरूद्घ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कई ऐसे मामलें है जो सौ दिन से अधिक पुराने हैं जिनका तत्काल निराकरण करना है।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि नियमों में होने वाला काम तत्काल कर दिया जाए और जो कार्य नहीं होने की स्थिति में है उसके बारे में तत्काल रिपोर्ट कलेक्टे्रट को करें जिससे आगे जानकारी दी जा सके। उन्होंने सौ दिन से अधिक पुराने मामलों के बारे में विभागवार समीक्षा भी की ओर संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे एक सप्ताह में इसकी पालना रिपोर्ट उन्हेंं प्रस्तुत करें।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन विभाग, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने बताया कि सौ दिन से अधिक पुरानी शिकायतों में अधिकांश का निपटारा किया जा चुका है जिसकी सूचना कलेक्टे्रट में अगले सप्ताह तक भिजवा दी जाएगी।
जिला कलक्टर श्री देथा ने गनाहेड़ा के एक बुजुर्ग व्यक्ति को 1973 में ग्राम पंचायत द्वारा आवंटित भूखण्ड का कब्जा अभी तक उपलब्ध नहीं कराने तथा वह भूखण्ड अन्य किसी को आवंटित करने के मामलें में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे गनाहेड़ा ग्राम पंचायत की विशेष ऑडिट कराएं और सम्पूर्ण मामलें की जांच कर बताए। इसी प्रकार गगवाना स्थित सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में एकत्रित हो रहे गन्दे पानी की निकासी की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उपखण्ड अधिकारी अजमेर को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में अजमेर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी (ए.आई.टी) के रजिस्ट्रार को पाबंद किया है कि गत दो वर्षों से सुनीता चौहान द्वारा कि जा रही शिकायत का निराकरण तीन दिन में कर उसे उसकी जमा दस हजार रूपये की राशि का भुगतान करें।
जनसुनवाई में अतिरिक्त कलक्टर सर्व श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, हरफूल सिंह यादव, यशोदानन्दन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री शरद चौधरी, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीणा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री महेन्द्र प्रकाश शर्मा, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी सहित विद्युत, पेयजल, सिंचाई विभाग के अधीक्षण व अधिशाषी अभियंता, अजमेर विकास प्राधिकरण के विशेषाधिकारी श्री के.आर. त्रिवेदी एवं अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!