अजमेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा आज स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उदयपुर में किये गये भामाशाह योजना की शुभारम्भ के पश्चात कल 16 अगस्त को अजमेर जिले में भामाशाह योजना का शुभारम्भ होगा।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि कल 16 अगस्त को अजमेर जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित होंगे।
नगरीय क्षेत्रों में नामांकन शिविर की तिथि एवं स्थान
अजमेर
वार्ड संख्या एक का शिविर विश्राम स्थली पुष्कर रोड अजमेर में 16,19,20,21, व 22 अगस्त 2014 को आयोजित होगा।
ब्यावर
वार्ड संख्या एक का शिविर राज. बा. उ. प्रा. वि., नृसिंहपुरा, ब्यावर में 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित होगा।
किशनगढ़
वार्ड संख्या एक का शिविर दयालेश्वर उ. प्रा. वि. बजरंग कॉलोनी, गांधी नगर, किशनगढ़ में 16, 17 व 19 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
पुष्कर
वार्ड संख्या 1 का शिविर सामुदायिक भवन, देवनगर रोड, पुष्कर में 16,17, व 19 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएग।
विजयनगर
वार्ड संख्या 25 का शिविर सामुदायिक भवन गाोपालबाडी में 16,17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
केकड़ी
वार्ड संख्या 1 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
सरवाड़
वार्ड संख्या 1 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
नसीराबाद
वार्ड संख्या 2 का शिविर कम्यूनिटी हाल छावनी परिषद में 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में नामांकन शिविर की तिथि एवं स्थान
अरांई
ग्राम पंचायत अरांई में ग्राम सांपला में शिविर 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
भिनाय
ग्राम पंचायत भिनाय में ग्राम कुम्हारिया में 16 व 17 अगस्त को शिविर आयोजित किया जाएगा।
सिलोरा
ग्राम पंचायत सिलोरा में ग्राम सिलोरा में शिविर 16, 17, 19, 20 व 21 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
पीसागंन
ग्राम पंचायत पीसांगन में ग्राम मकरेड़ा में शिविर मकरेड़ा 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
श्रीनगर
ग्राम पंचायत श्रीनगर में ग्राम कानपुरा में शिविर 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
जवाजा
ग्राम पंचायत जवाजा में ग्राम नून्द्री मालदेव में शिविर 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
मसूदा
ग्राम पंचायत मसूदा में ग्राम मसूदा में शिविर 16,19,20,21 व 22 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
केकडी
ग्राम पंचायत केकड़ी में ग्राम कालेड़ा कंवरजी में शिविर 16 व 17 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
राजकीय कार्यालयों में झंडारोहण
अजमेर। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह जिले के विभिन्न राजकीय कार्यालयों पर झंडारोहण किया गया।
राजस्व मण्डल कार्यालय : राजस्व मंडल अध्यक्ष सुश्री नीलिमा जौहरी ने राजस्व मंडल कार्यालय में झंडारोहण किया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त कार्यालय : संभागीय आयुक्त श्री आर के मीना ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में झंडारोहण किया। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टे्रट : जिला कलक्टर श्री भवानीसिंह देथा ने जिला कलेक्ट्रेट पर झंडारोहण किया। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय : सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पर झंडारोहण किया। इस अवसर पर सभी कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड : अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री बी.राणावत ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर निगम के अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
नगर निगम : महापौर श्री कमल बाकोलिया ने नगर निगम में झंडारोहण किया। इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी एवं पार्षद भी उपस्थित थे।