ब्यावर। भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने के लिये ब्यावर शहर के वार्ड नं. 2 के निवासियों हेतु राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय पुराने सदर थाने के पास छावनी में तथा जवाजा क्षेत्रा की ग्राम पंचायत बामन हेड़ा के निवासियों हेतु आईटी सेन्टर बामन हेड़ा में 19 अगस्त व 20 अगस्त को देा दिवसीय शिविर आयोजित किया जाएगा। एसडीओ भगवती प्रसाद ने उक्त जानकारी दी तथा संबंधित नागरिकों को अपने मूल दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित होने की सलाह प्रदान की है।
भामाशाह नामांकन शिविर आयोजन की तिथि / स्थान मं संशोधन
ब्यावर। जिला कलक्टर एवं जिला भामाशाह प्रबन्धक अजमेर द्वारा अगस्त माह में पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत टॉडगढ़, बड़ाखेड़ा व बनजारी के आईटी सेन्टर पर आयोजित किये जाने वाले भामाशाह नामांकन शिविर की तिथियों में संशोधन किया गया है। एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि जिला स्तर हुए संशोधन अनुसार अब ग्राम पंचायत टॉडगढ़ में 15 व 16 दिसम्बर को, बड़ाखेड़ा में 17 व 18 दिसम्बर तथा बनजारी में 19 व 20 दिसम्बर को भामाशाह योजना के तहत नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
एसडीओ ने बताया कि इसी तरह ब्यावर शहरी क्षेत्रान्तर्गत वार्ड संख्या 6, 7 व 8 में लगाये जाने वाले भामाशाह नामांकन शिविर के संबंध में संशोधन किया गया है।
उन्होंने बताया कि संशोधन के उपरान्त ब्यावर शहर के वार्ड नं. 6 हेतु राजपूताना कॉटन प्रेस के सामने मिल क्षेत्रा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 7 व 8 जनवरी 2015 को, वार्ड नं0 7 हेतु चांग चितार रोड़ स्थित माहेश्वरी छात्रावास में 9 व 10 जनवरी को तथा वार्ड नं0 8 के निवासियों के लिये मिशन उच्च प्राथमिक (छात्रा) विद्यालय ब्यावर में 13 व 14 जनवरी 2015 को भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने के लिये शिविर आयोजित किया जाएगा।