अजमेर। नसीराबाद विधानसभा उप चुनाव की कल 20 अगस्त को निर्वाचन अधिकारी एवं किशनगढ़ उपखण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण द्वारा प्रात: अधिसूचना जारी करने के पश्चात ही नामांकन पत्र भरने का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा जो आगामी 27 अगस्त तक चलेगा। 28 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
नसीराबाद उप चुनाव के लिए तैयारियां युद्घस्तर पर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने आज सांयकाल मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री गोविन्द शर्मा द्वारा ली गई वीडियो कांफ्रेंस में बताया कि नसीराबाद विधानसभा उप चुनाव के लिए तैयारियां युद्घस्तर पर की जा रही है तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी काम सम्पन्न कराएं जाएंगे।
श्री देथा ने बताया कि कल 20 अगस्त को नसीराबाद विधानसभा उप चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी। 16 अगस्त को चुनाव आयोग द्वारा उप चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में लागू कर दी गई है तथा सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हंै। इस उप चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में एसएसटी व एफएसटी दल लगाए गए हैं और पर्याप्त संख्या में वीडियोग्राफर, फोटोग्राफर व माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए जाएंगे।
श्री देथा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 212 मतदान केन्द्रों पर छाया,पानी,रेम्प, बिजली आदि के पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हंै, वार्ड व ग्राम स्तर पर अवेयरनेस ग्रुप गठित किए गए हंै। आम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न जनजागरण कार्यक्रम चलाने की कार्ययोजना तय की गई है।
वीडियो कांफ्रेंस में अतिरिक्त कलक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, नसीराबाद उप चुनाव के निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण, आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. बजरंग सिंह, व्यय प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती आनन्द आशुतोष, पेड न्यूज प्रभारी श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी तथा निक प्रभारी श्री अंकुर गोयल मौजूद थे।
नसीराबाद विधानसभा उपचुनाव हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित
नसीराबाद विधानसभ उपचुनाव- 2014 को सुचारू रूप से सम्पादन कराने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला मुख्यालय अजमेर के पी.बी.एक्स कक्ष कलेक्टे्रट मे की गई है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड के अनुसार नियंत्रण कक्ष अग्रिम आदेश तक 24 घंटे के लिए तीन पारियों में कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी उपनिदेशक बाल एवं महिला विकास विभाग होंगे। इनकी सहायतार्थ सहायक प्रभारी व कर्मचारी रहेंगे। जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0145-2627480 व 2426996 है। प्रभारी कन्ट्रोल रूम कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री महावीर सिंह होंगे।