छात्र संघ चुनाव सम्पन्न, चार में तीन पदों पर एबीवीपी ने जमाया कब्जा
मदनगंज-किशनगढ़। नगर के तीन कॉलेज में सम्पन्न हुए चुनाव में श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एबीवीपी ने इस बार पुन: अपना कब्जा बरकरार रखते हुए चार पदों में से तीन पदों पर विजय प्राप्त कर अपने कब्जे में रखी है। वहीं केडी जैन महिला महाविद्यालय में पारूल दरडा एवं अग्रवाल गल्र्स कॉलेज में शीतल शर्मा ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है। बुधवार को प्रात: 8 बजे से शुरू हुए छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर था। सब एक दूसरे को जीताने के लिए प्रयास करते नजर आए।
श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के राजेन्द्र चौधरी ने अपने प्रतिद्वंद्वी जयश्री खंगारोत को 119 मतों के अंतराल से हराकर विजयश्री हासिल की। उपाध्यक्ष पद पर सुमेर सिंह गुर्जर(963) ने मुकेश चौधरी (951) को 12 वोट अधिक हासिल कर जीत हासिल की। महासचिव पद पर दशरथ सिंह चौहान (710) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे रणजीत सिंह चौधरी (606) को 104 मतों से पराजित किया। हनुमान जाट (981) ने दीपक शर्मा (902) को 79 मतों से संयुक्त सचिव पद पर विजय पताका फहराई तथा कक्षा प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए । सभी विजयी प्रत्याशियों को मतगणना के बाद पद की शपथ दिलाई गई। बुधवार को छात्र संघ चुनाव में छात्र-छात्राओं ने जोश के साथ अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया।
के.डी.जैन महिला महाविद्यालय में रेखा जाट अध्यक्ष , सुनिता गुर्जर उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई है वही कविता जैन महासचिव व ममता सकलेचा सयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध चुनी गई। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। मतदान के लिए विद्यार्थियों में उत्साह देखते बन रहा था। दोपहर दो बजे बाद मतगणना प्रारम्भ की गई। परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशी छात्राओं को अपने-अपने पद की शपथ दिलाई गई।
अग्रवाल गल्र्स कॉलेज-अग्रवाल गल्र्स कॉलेज में बुधवार को संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में प्रियंका जाट ने अपनी प्रतिद्वंद्वी छात्रा आरती कुमावत से 31 वोट अधिक हथियाकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। छात्र संघ चुनाव अधिकारी के अनुसार प्रात: आठ बजे से दोपहर 1 बजे तक चले मतदान के बाद हुई मतगणना में प्रियंका जाट को 139 मत एवं आरती कुमावत 108 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए पूजा कंवर, महासचिव के पद पर नयनदीप गुर्जर ने विजयश्री प्राप्त की वही सह सचिव पद पर स्नेहलता मुडोलिया निर्विरोध निर्वाचित हुई। मतगणना बाद संस्था सचिव विजय कुमार गोयल व सहसचिव मांगीलाल अग्रवाल ने विजयी छात्राओं को पद की शपथ दिलाई।
समर्थकों का लगा जमावड़ा- राजकीय कॉलेज के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा लग गया। समर्थक आपस में रायशुमारी करते नजर आ रहे थे वहीं कुछ समर्थक छात्र-छात्राओं से अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील करते नजर आए।
पुलिस प्रशासन रहा चाक चौबंद- छात्र संघ चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन ने एक दिन पूर्व से ही कालेज परिसर को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया था व चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूर्ण मुस्तैदी दिखाते हुए किसी भी अप्रिय घटना को घटित नहीं होने दिया। चुनाव प्रक्रिया निर्विरोध सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन से उपखण्ड अधिकारी सुखराम खोखर, पुलिस उपअधीक्षक शिव भगवान गोदारा सहित मदनगंज थाना प्रभारी हरिराम कुमावत, शहर थाना प्रभारी गोमाराम मय जाप्ते मोके पर उपस्थित रहे।
विजयी प्रत्याशीयों का निकाला जुलूस- छात्र संघ चुनाव में चुनाव में राजकीय कालेज में एबीवीपी ने चार पदो में से तीन पदों पर अधिकार जमाने के बाद तीनों विजयी प्रत्याशियों का पूरे जोश खरोश के साथ विजयी जूलुस निकाला जो शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ विधायक भागीरथ चौधरी के निवास स्थान पर पहुचा जहां सभी विजयी प्रत्याशियों को विधायक भागीरथ चौधरी ने बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।
-राजकुमार शर्मा