सरिता गैना ने कई गांवों का दौरा किया

sarita gainaअजमेर। नसीराबाद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याषी सरिता गैना ने शनिवार को अपने सैकडों समर्थकों व भाजपा नेताओं के साथ नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। जनसम्पर्क के दौरान सांसद सांवर लाल जाट ने मतदाताओं को कहा कि नसीराबाद के मतदाताओं ने कांग्रेस पर विष्वास जताया था। लेकिन कांग्रेस ने नसीराबाद क्षेत्र को विकास से वंचित रखा। इस कारण नसीराबाद मतदाताओं का कांग्रेस से मोह भंग होंने के कारण ही पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाया। जिससे नसीराबाद क्षेत्र के विकास हेतु योजनाऐं विचाराधीन हैंे। उन्होंने कहा कि विकास की इसी गति को आग बढानें के लिए उपचुनाव में भी भाजपा प्रत्याषी को विजयी बनाया जायें। ताकि नसीराबाद को केन्द्र और राजस्थान की विभिन्न योजनाओं का नसीराबाद को भी लाभ मिल सकें। भाजपा सह संभाग प्रभारी डाॅ. अरविन्द शर्मा ने बताया कि श्रीमति गेना ने शनिवार नन्दा जी की ढाणी, नान्दला, देवा जी का बाडिया, भोमाजी का बाडिया, बुबानिया, धोलादांता, लामडी नाड़ी अजबा का बाडिया, गोपालपुरा लादूजी की ढाणी, रामपुरा, नाहरपुरा, बुद्धपुरा, बनेवड़ा, चबूतरा, बाघसुरी, हाउसिंग बोर्ड, डूगा जी का बाडि़या, नाड़ी का बाडिया, राजोसी चैराहा, पुरानी राजेसी, केरी की बैरी, रूपारेलल, कलाली कबाडिया, खापरी का डांग, मालिया, मालियों का वार्ड खापरी भवानी खेड़ा सहित अनेक क्षेत्रों को दौरा कर जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान समाज के विभिन्न बुजुर्ग महिलाऐं एवं युवा साथियों ने जगह जगह शाॅल ओढाकर फूलमालाओं एवं ढोल ढमाकों के साथ स्वागत किया। मुस्लिम आबादी क्षेत्रों में मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों ने श्रीमति गेना का फूल मालओं के साथ एवं क्षेत्रवासियों ने श्रीमति गेना को भारी बहुमत से विजयी दिलानें का विष्वास दिलाया। श्रीमति गैना के साथ नसीराबाद उपचुनाव प्रभारी हरिओम सिंह राठौड़, राज्य मंत्री प्रभुलाल सैनी, युनुस खान, सी.आर. चैधरी, पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, पूर्व मंत्री श्रीकिषन सोनगरा, सीमा माहेष्वरी, जिला देहात अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, भाजपा युवा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, विधायक सुरेष रावत, भागीरथ चैधरी, हरिसिंह रावत, शंकर सिंह रावत, अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, कैलाष वर्मा, राजेन्द्र गुर्जर, भैराराम सिरोल, सुनिता यादव, रामपाल गुर्जर, श्योनारायण चैधरी, राजेन्द्र सिंह रावत, श्रवण चैधरी, मदन सिंह रावत, डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चैधरी, रावत महासभा के प्रदेषाध्यक्ष भंवर सिंह रावत, वनिता जमैन, भैरू गुर्जर, तारा चन्द रावत, राजेन्द्र रावत, अषोक रावत, दिनेष माहेष्वरी, ज्ञान सिंह रावत, शक्ति सिंह रावत, तारा चन्द्र रावत, अषोक रावत, छात्र नेता नरेष चैधरी सहित सैकडों की संख्या में भाजपा कार्यकत्र्ता एवं महिला व पुरूष उपस्थित थें।

मुस्लिम समाज का भाजपा प्रत्याषी को जन समर्थन
भाजपा ही मुस्लिम समाज की हितेषी: युनुस खानं
राज्य मंत्री युनुस खान ने भाजपा जिला प्रचार मंत्री मंुसिफ अली खान के साथ मुस्लिम बाहुलय क्षेत्रों का दौरा कर जनसम्पर्क किया। इस दौरान श्री खान ने मतदाताओं से कहा कि जबसे राजस्थान में वंसुन्धरा राजे एवं केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी हैं अल्पसंख्यकों को समाज के विकास की दिषा दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को अपना वोट बैंक समझा हैं। वोटों की राजनीति के कारण ही कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को षिक्षा और रोजगार से वंचित रखा लेकिन लोकसभा एवं विधानसभा में मुस्लिम समुदाय के भाजपा को दिये अपार समर्थन से ज्ञात हो गया है कि अब मुस्लिम समाज कांग्रेस के बहकावें में नही आनें वाला नसीराबाद विधानसभा चुनाव में भी मुस्लिम समाज कांग्रेस को सबक सिखायें। उन्होंने नसीराबाद में मुस्लिम बाहुलय क्षेत्रों के विकास के लिए भाजपा प्रत्याषी श्रीमति गेना को भारी बहुमत से विजयी बनानें का आव्हान् किया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने श्री युनुस खानं सहित भाजपा नेताओं का स्वागत किया और भाजपा प्रत्याषी के पक्ष में मतदान करनें का विष्वास दिलाया। जनसम्पर्क के दौरान अब्दुल वाहिद खान,जावेद अहमद, फिरोज कुरेषी, नुर मोहमद्, निसिर कुरेषी, नवाब वकील, सलीम, मुन्ना पहलवान, ईबाहिम फकर, हारून खान, ईमरान खान सहित अनेक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थें।

सह संभाग प्रभारी मीडिया सेन्टर, अजमेर
डाॅ. अरविन्द शर्मा, 9829044401

error: Content is protected !!