अजमेर। द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर को सुन्दर व साफ सुथरा किया जाये। अजमेर शहर के विभिन्न चौराहा व सार्वजनिक स्थान आदि को सौन्दर्यकरण व साफ सुथरा रखने व जनता को एक संदेश देने के लिये संस्था द्वारा ‘‘क्लीन-ग्रीन-यूनिक अजमेर’’ नाम से एक योजना बनाई गयी है जिसमें संस्था इन चौराहा और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ, सुन्दर बनाने के लिये कार्य करेगी।यूनिक अजमेर के अध्यक्ष कंवल प्रकाश ने बताया कि प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में 28 सितम्बर को सुबह 07 बजे बजरंग गढ़ चौराहे पर एकत्र होकर शहर को यूनिक बनाने के लिये अभियान शुरू किया जायेगा। शहर की जनता की सहभागिता जुड़े जिसमें अजमेर के बच्चे, युवा, महिला, पुरूष व सीनियर सिटीजन जो भी वोलियन्टर इस प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहते है निःशुल्क पंजीकृत करा सकते है। वोलियन्टर्स को जोड़ने के लिये सोसायटी ने यूनिक हेल्प लाईन स्वामी कॉम्पलेक्स पर भी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है।
सचिव
राजेश बंसल
मो. 9829070059