2100 आसन पर सुंदरकाण्ड पाठ 20 सितंबर को

अश्विनी पाठक आएंगे ब्यावर, रामकृष्ण सत्संग मंडल जुटा तैयारियों में, परशुराम भवन में किया पोस्टर विमोचन
Ashwini Pathakब्यावर। श्री रामकृष्ण सत्संग मंडल के तत्वावधान में आगामी 20 सितंबर को विशाल सुंदरकाण्ड पाठ का संगीतमय आयोजन होगा। इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मंडल अध्यक्ष कैलाश मूंदड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। परशुराम भवन में आयोजित इस बैठक में पाठ के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। मूंदड़ा ने बताया कि 2100 आसन पर होने वाला यह पाठ देलवाड़ा रोड स्थित राधाकुंज गार्डन में सायं 7.15 बजे शुरू होगा। इसमें अहमदाबाद से आए अश्विनी पाठक व्यासपीठ पर विराजित होकर पाठ करेंगे। यह उनका 5380 वां पाठ होगा।
सचिव रमेश शर्मा ने बताया कि आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई है। लक्ष्मीनारायण माहेश्वरी को पुस्तक व्यवस्था, दिनेश शर्मा व गोविंद अग्रवाल को प्रचार-प्रसार, रमेश शर्मा को टेंट, गिरधारी गौड़ को माईक, जीआर जलवानियां, केवलकृष्ण गांधी, शैलेंद्र शर्मा, अमरचंद कुमावत को पांडाल, गणपतलाल शर्मा को मंच, हरीश शर्मा को कूपन, सुमित सारस्वत को प्रवक्ता, ललित झंवर को जल, अमरचंद कुमावत को पदेवश, सुरेंद्र यादव को आयोजन स्थल व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।
प्रवक्ता सुमित सारस्वत ने बताया कि पाठ में शामिल होने वाले पुरूष श्वेत वस्त्र व महिलाएं लाल चुनरी पहनकर सम्मिलित होंगी। पाठ में शामिल होने के लिए नि:शुल्क कूपन की व्यवस्था की गई है। रामद्वारा, ब्रह्मानंदजी की बगीची, दादीधाम, परशुराम भवन, फतेहपुरिया चौपड़ स्थित खण्डेलवाल ऑप्टीकल्स, आदर्श नगर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर, गायत्री नगर स्थित ओंकारेश्वर शिव मंदिर, छावनी मार्ग स्थित माहेश्वरी ट्रेक्टर्स, अजमेर रोड स्थित भाटी नमकीन के पास गणेश इलेक्ट्रिकल्स व छीपा मोहल्ला में रामगोपाल अग्रवाल से कूपन प्राप्त किए जा सकते हैं। बैठक में कैलाश मूंदड़ा, रमेश शर्मा, पं.मुकुंदशरण दाधीच, सुमित सारस्वत, बबलू अग्रवाल, रामअवतार खंडेलवाल, दिनेश शर्मा, जीआर जलवानियां, गणपतलाल शर्मा, लक्ष्मीनारायण माहेश्वरी, हरीश शर्मा, ताराचंद जांगिड़, सीताराम प्रजापति, चंद्रप्रकाश पारीक, महेंद्र गौड़, शैलेंद्र शर्मा, केवलकृष्ण गांधी, प्रमोद चौहान, रामदेव चौहान, गोविंद अग्रवाल, अशोक कपूर, ललित अग्रवाल, रिंकू शर्मा सहित कई सदस्य शामिल हुए।
सुमित सारस्वत
प्रवक्ता, रामकृष्ण सत्संग मंडल
मो. 9462737273
error: Content is protected !!