डिस्कॉम कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

AVVNL thumbअजमेेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त कर्मियों को एक जुलाई 2014 से 7 प्रतिषत महंगाई भत्ते की किष्त स्वीकृत की गई है। निगम कर्मियों को जुलाई, 2014 से 100 प्रतिषत के स्थान पर 107 प्रतिषत महंगाई भत्ता मिलेगा।
निगम के मुख्य लेखाधिकारी (राजस्व) श्री एम.के. जैन ने बताया कि यह महंगाई भत्ता निगम कर्मियों को उनके मूल वेतन पर मिलेगा, जिसमें रनिंग पे बेण्ड व ग्रेड पे शामिल है। निगम कर्मियों को बढ़ा हुआ 7 प्रतिषत महंगाई भत्ता सितम्बर, 2014 के वेतन में लगाया जायेगा। जबकि जुलाई एवं अगस्त माह की एरियर राषि दो समान किष्तों में सितम्बर व अक्टूबर 2014 के वेतन के साथ देय होगी, जो अक्टूबर एवं नवम्बर, 2014 माह में मिलेगी।

निगम पैंषनर्स का भी महंगाई भत्ता बढ़ा
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त पैंषनर्स को राज्य सरकार के निर्देषानुसार 1 जुलाई 2014 से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी सात प्रतिषत होगी।
निगम के मुख्य लेखाधिकारी (राजस्व) श्री एम.के. जैन ने बताया कि निगम पैंषनर्स को अब पैंषन के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 107 प्रतिषत सितम्बर माह की पैंषन के साथ मिलेगा। जबकि जुलाई एवं अगस्त 2014 माह की एरियर राषि दो समान किष्तों में सितम्बर व अक्टूबर 2014 की पेंषन के साथ देय होगी, जो अक्टूबर एवं नवम्बर 2014 माह में मिलेगी।

error: Content is protected !!