भारतीय जनता पार्टी द्वारा सफाई अभियान चलाया जायेगा

bjp logoअजमेर । देष भर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अतंर्गत दिनांक 2 अक्टूबर गुरूवार को प्रातः 7 से 10 बजे तक भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के तत्वाधान में शहर के चारो मण्डलों व सभी 6 मोर्चो द्वारा प्रमुख स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जायेगा । भाजपा की प्रदेष उपाध्यक्ष एवं विधायक अनिता भदेल, विधायक वासुदेव देवनानी,  जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, वरिष्ठ नेता श्रीकिषन सोनगरा, धर्मेष जैन, रासासिंह रावत, षिवषंकर हेड़ा, पूर्णाषंकर दषोरा, हरीष झामनानी, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, सरोज जाटव, धर्मेन्द्र गहलोत, कैलाष कच्छावा, सोमरत्न आर्य, कवल प्रकाष किषनानी, कमला गोखरू, आनन्दसिंह राजावत, नरपतसिंह, घीसू गढ़वाल, रमेष सोनी, देवेन्द्रसिंह शेखावत, जयन्ती तिवारी, इब्राहीम फखर, गोपाल चौहान, प्रकाष मीणा, राजेन्द्रसिंह राठौड़ आदि नेताओं के नेतृत्व में चलाये जाने वाले इस अभियान में भाजपा के सभी कार्यकर्त्ता व जनप्रतिनिधिगण भाग लेगें ।
भाजपा अध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि स्वच्छता व सफाई के लिये प्रेरित करने वाले स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत भाजपा आदर्ष मण्डल द्वारा अलवर गेट चौराहे से 9 नम्बर पेट्रोल पम्प, भाजपा बजरंग मण्डल द्वारा अम्बेडकर सर्किल से बस स्टेण्ड तक, भाजपा आर्य मण्डल द्वारा केसरगंज गोल चक्कर, भाजपा पृथ्वीराज मण्डल द्वारा नया बाजार चौपड़ पर सफाई कार्यक्रम किये  जायेगें ।
इसी प्रकार भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जे.एल.एन.हास्पीटल, महिला मोर्चा द्वारा मदार गेट कस्तूरबा हास्पीटल, एस.सी. मोर्चा द्वारा अग्रसेन सर्किल से आगरा गेट तक, अल्प संख्यक मोर्चा द्वारा दरगाह बाजार से धानमण्डी, किसान मोर्चा द्वारा छत्रपति षिवाजी स्मारक क्लाक टॉवर के पास, एस.टी. मोर्चा द्वारा सेटेलाईट चिकित्सालय आदर्ष नगर में सफाई अभियान चलाया जायेगा ।
कवल प्रकाष किषनानी
जिला प्रचार मंत्री, भाजपा शहर
मो. 9829070059
error: Content is protected !!