विकास अधिकारी सहित कर्मचारियों ने लगाई झाडू

अरांई पंचायत समिति के सभागार में हुई संगोष्ठी, रैली आयोजित, पंचायत समिति की सफाई की
11अरांई। निर्मल भारत अभियान के तहत सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के दौरान सोमवार को अरांई पंचातय समिति सभागार में साक्षरता पे्ररकों, महिला एवं बाल विकास की कार्यकर्ताओं एवं ग्राम सेवकों के बीच संगोष्ठि का आयोजन किया गया। संगोष्ठि को संबोधित करते हुए विकास अधिकारी सीमा कौशल ने सम्भागियों को बताया कि भारत जैसे महान देश विदेशियों के सामने सिफ गंदगी की वजह से नीचा देखना पडता है। केन्द्र सरकार ने भारत को पुन: सोने की चिडिया बनाने के लिए विशेष अीिायान चला दिया है जिसमें प्रत्येक देशवासियों को जाग्रत कर विकास में भागीदार बनाना हमारा नैतिक दायित्व है। संगाष्ठि में साक्षरता कोर्डिनेटर पृथ्वी सिंह जोधा ने बताया की स्वच्छ भारत, वितसित भारत बन सकता है। स्वच्छता अभियान में मलिा, बुढे, बच्चे एवं युवाओं को आगे आना होगा। सम्भागियो को सहयक अभियंता अमित कुमार माथूर ने बताया कि नव गठित केन्द्र सरकार ने स्वच्छ भारत के लिए कमर कस ली है। सरकार के उक्त फेसले में हमें एकजुट होकर आगे आना चाहिए और देश के विकास को सुनिश्चत करने का आह्चान किया। महिला एवं बाल विकास प्रभारी सरस्वती बुन्देल, सर्व शिक्षा अभियान से आरपी नरेन्द्र मीणा, संतोष व्यास, पंचायत प्रसार अधिकारी मुकुट बिहारी पारीक सहित विभिन्न संस्थाओं से कर्मचारी मोजूद थे।

रैली निकाली, सफाई की- संगाष्ठि के बाद सम्भागियों ने हाथों में बेनर लेकर कस्बे में विभिन्न मार्गो में रैली का आयोजन किया तथा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। विकास अधिकारी सीमा कौशल ने हाथौ में झाडू लेकर समिति परिसर में सफाई की तथा सभी अधिकारियों एवं प्रेरको, आंगलबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम ने भी झाडू से परिसर में सफाई कर जनजाग्रति के प्रति संदेश दिया। सफाई अभिसयान के सम्भागियों ने स्वच्छता के प्रति शपथ ग्रहण कर उनके क्षेत्रों में सफाई अभियान में सहयोग करने का वादा किया।

सुरक्षा कर्मियों को आठ माह से भुगतान की दरकार
अरांई। अरांई पंचायत समिति के तीस राजीव गांधी आईटी सेंटर्स में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को आठ माह से मानदेय भुगतान नहीं होने से उन में रोष व्याप्त हो गया। सुरक्षा कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम ई-सुगम पर शिकायत दर्ज करा कर बकाया भुगतान दिलाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरांई पंचातय समिति की ग्राम पंचायतों में स्थित राजीव गांधी आईटी सेंटर की सुरक्षा के लिए सरकार ने सविंदा पर सुरक्षा कर्मचारी नियुक्त किये थे। आईटी सेंटरों में रखे लाखों रूपये के उपकरणों की सुरक्षा के लिए नियुक्त सुरक्षा कर्मचारियों को आठ माह से एजेन्सी द्वारा भुगतान नहीं करने से सुरक्षा कर्मचारी आर्थिक संकट से जुझ रहे है। अरांई आईटी सेटर पर तेनात सुरक्षा कर्मी मदनलाल आचार्य ने बताया कि उन्हे मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो उनकी दीपावली फीकी रहगी । उन्होने ई-सुगत पर मुख्यमंत्री वसुधरा राजे के नाम भेजे ज्ञापन में अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पडेगा। उन्होने ज्ञापन में तुरन्त भुगतान करवाने की मांग की है।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!