अजमेर – विद्यार्थियों के शारीरिक सामाजिक एवं सर्वागींण विकास और उनको आत्म-निर्भर बनाने हेतु संस्कृति द् स्कूल में कक्षा जे-3 का रात्रिकालीन षिविर आयोजित किया गया जिसमें नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं एवं कलाओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्षन किया । विद्यालय प्राचार्य ले कर्नल (रिटा) ए के त्यागी एवं षिविर संयोजिका श्रीमति नमिता पाण्डे ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये गए। साथ ही छात्र-छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यजनों को बनाने साथ-साथ उनको भरपेट खाया भी तथा हाट बाजार लगाकर क्रय-विक्रय करने की षिक्षा हासिल की।
अंत में कृष्ण स्वरूप छात्रों ने अपनी मधुर वाणी से सभी षिक्षकों व अभिभावकों को धन्यवाद करते हुए लघु एवं सुभाषित भाषण का वाचन किया।
ले कर्नल (रिटा) ए के त्यागी
प्राचार्य
