अजमेर सिंधी सेवा समिति का विद्यार्थी सम्मान समारोह संपन्न

सिंधी समाज के विद्यार्थी प्रशासनिक सेवाओं के लिए आगे आएं
aDSC_0876अजमेर। अजमेर सिंधी सेवा समिति की ओर से समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों ने इस बात पर जोर दिया कि समाज के बच्चों को प्रशासनिक सेवाओं में आगे आना चाहिए।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी ने कहा कि यह एक सुखद बात है कि समाज के बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। उससे भी उल्लेखनीय बात ये है कि बालिकाएं अपेक्षाकृत आगे हैं। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ आईएएस, आरएएस आदि की परीक्षाओं में भी शामिल होना चाहिए।
इस अवसर पर चिति जागरण संस्थान की अध्यक्ष स्वामी अनादि सरस्वती ने कहा कि सिंधी समाज ने आर्थिक क्षेत्र में तो अच्छी प्रगति की है, अब इसे प्रशासनिक व राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए। उन्होंने अपनी संस्कृति को बचाए रखने पर भी जोर दिया और कहा कि संस्कारवान होने से ही समाज अपनी पहचान कायम कर आगे बढ़ सकता है। संस्कारविहीन समाज नष्ट हो जाता है।
प्रेम प्रकाश आश्रम, देहली गेट, अजमेर के स्वामी ओम लाल ने कहा कि आज का जमाना कड़ी प्रतिस्पद्र्धा का है और प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे आने के लिए बच्चों को अपना समय फेसबुक व वाट्स एप पर बर्बाद करने की बजाय पूरा ध्यान पढ़ाई पर देना होगा।
स्वामी समूह के सीएमडी कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि वही समाज आगे बढ़ता है, जो शिक्षित होता है। खुशी की बात है कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता आ रही है। विशेष रूप से बालिकाओं के शिक्षित होने से समाज को दोहरा लाभ होगा।
प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपति हेमंत भाटी ने कहा कि सिंधी समाज अपनी कर्मठता के कारण आगे बढ़ा है और अन्य समाजों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वे व्यावसायिक रूप से सिंधी समाज के साथ जुड़े हुए हैं और सिंधी समाज के बंधुओं के सहयोग के सदैव तत्पर हैं।
आरंभ में समिति के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी ने कहा कि शरणार्थी के बाद पुरुषार्थी होने और उसके बाद परमार्थी होने के साथ आर्थिक क्षेत्र में मजबूत होने के पश्चात अब समाज को प्रशासनिक क्षेत्र व राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे आना होगा, तभी समाज को मजबूती मिल सकेगी। समिति के महासचिव जगदीश अबीचंदानी ने समिति के गठन के साथ इसकी गतिविधियों की जानकारी दी और आगे की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर समिति की ओर से प्रकाशित स्मारिका उभरंदड़ तारा का विमोचन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के फोटो के अतिरिक्त समाजोपयोगी आलेख प्रकाशित किए गए हैं।
नगरा स्थित नानकी पैलेस में आयोजित समारोह में करीब 150 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया और उन्हें सर्टिफिकेट व शील्ड प्रदान की गई। समारोह में विशेष सहयोग करने के लिए हरि चंदनानी का अभिनंदन किया गया। समारोह में सभी आगंतुकों का समिति की अध्यक्ष लक्ष्मण सतवानी ने स्वागत किया और कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। समिति के सचिव तेजू लौंगानी ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन   व हरीश खेमानी ने किया। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष राजेश आनंद, पार्षद रश्मि हिंगोरानी व लाल नाथानी, महिला सचिव ज्योति चांदवानी व रुकमणि भाटिया, डॉ. नरेश चेतन, दीपक खानचंदानी, राजेश बसंतानी, भारती ठकुरानी, भगवान, गोविंद जैनानी, चंद्र बालानी, गिरीश जेठमलानी आदि मौजूद थे।
-लक्ष्मण सतवानी
9414003996
error: Content is protected !!