ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत चौपालों का कार्यक्रम निर्धारित

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा अजमेर जिला वृत्त क्षेत्र में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अक्टूबर माह के दौरान प्रत्येक मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा। जिसका कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
निगम के अधीक्षण अभियंता (जि.वृ) श्री डी. एन. जांगीड़ ने बताया कि यह विद्युत चौपालें प्रत्येक मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 केवी सब स्टेषन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। अक्टूबर माह की प्रथम चौपाल 7 अक्टूबर को गोहाना, अमरसिंह का बाड़िया, जवाजा, कुचील, मरवा, भटियानी, चांपानेरी, बोराड़ा, रीको केकड़ी एवं सावर के सहायक अभियंता क्षेत्र में आयोजित होगी। माह की दूसरी चौपाल 14 अक्टूबर को सेदरिया, जामोला, राजियावास, चौसला, करकेड़ी, रामसर, नान्दसी, अजगरा, प्राणहेड़ा एवं घटियाली के सहायक अभियंता क्षेत्र में आयोजित होगी। माह की तीसरी चौपाल 21 अक्टूबर को दुर्गावास, शेरगढ़, काबरा, हरमाड़ा, सुरसुरा, श्रीनगर, जालिया-द्वितीय, सरवाड़, कालेड़ा कृष्णगोपाल एवं राजपुरा के सहायक अभियंता क्षेत्र में आयोजित होगी। माह की अन्तिम चौपाल 28 अक्टूबर को गोविन्दपुरा, खरवा, जवाजा, अरांई, रीको रूपनगढ़, बिठूर, देवलियाकलां, टांटोटी, केकड़ी एवं मेहरूंकला के सहायक अभियंता क्षेत्र में लगेगी।

error: Content is protected !!