
अजमेर। निर्मल भारत अभियान के तहत जिले में मनाये जा रहे राष्ट्रीय स्वच्छता सप्ताह के समापन पर स्वच्छता प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद एंव जलदाय मंत्री सांवर लाल जाट द्वारा गुरूवार को सूचना केन्द्र में सुबह 11.30 बजे किया जायेगा।
जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि स्वच्छता प्रदर्शनी एंव स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद एंव जलदाय मंत्री सांवर लाल जाट करेंगे। इस अवसर पर आयुक्त वाणिज्य कर विभाग श्री संजय मल्होत्रा, जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा सहित जिले के जन-प्रतिनिधि एंव अधिकारी गण उपस्थित रहेंगे। स्वच्छता सप्ताह समापन के अवसर पर जिला परिषद् सभागार में जिले के आठों ब्लॉक के राजकीय विद्यालय के चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा निबन्ध एंव पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी.
जिला परिषद् अजमेर
मोबाईल नं. 9530300419