अजमेर। दरगाह बाजार शेत्र में 10 से 15 साल के नाबालिक बच्चे सोलेशन के नशे के आदि हो गए है सोलेशन के टयूब और रूमाल उन्हें आसानी से किसी भी जनरल स्टोर पर मिल जाते है इस नशे की लत को पूरा करने के लिए ये बच्चे दरगाह में जियारत करने वाले जायरीनो की जेब तराशने का भी काम करते है चोरिया करते है पुलिस प्रशासन को इसकी पूरी जानकारी होते हुए भी इन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है ये बच्चे कहा से आये है इनकी बढती हुई संख्या अजमेर के सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है ।क्या अजमेर पुलिस प्रशासन और ख़ुफ़िया विभाग किसी बड़ी घटना घटने का इंतजार कर रहा है?
-विजय कुमार हंसराजानी
