रेलवे स्टेशन के बाहर कम होगा यातायात का दबाव

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक
शहर के विभिन्न टैªफिक रूट पर वाहनों के परमिट की संख्या तय
शहर में पार्किंग व यातायात समस्या के समाधान एवं वैकल्पिक रूट तय करने पर सहमति 
Pro P1 07-10-14अजमेर। जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में अजमेर शहर सहित जिले के अन्य शहरों में यातायात की बढ़ती समस्याओं के समाधान तथा आम आदमी को राहत देने के निर्णय किए गए। बैठक में रेलवे स्टेशन सहित अजमेर शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए पार्किंग विकसित करने, अजमेर शहर के विभिन्न टैªफिक रूट पर परमिट की अधिकतम संख्या का निर्धारण करने सहित अन्य फैसले सर्व सम्मति से  किए गए।
जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल, किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चैधरी, ब्यावर के विधायक श्री शंकर सिंह रावत, नसीराबाद के विधायक श्री रामनारायण गुर्जर, महापौर श्री कमल बाकोलिया, किशनगढ़ नगर परिषद की सभापति श्रीमती गुणमाला पाटनी, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चैधरी, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री मनीष चैहान सहित अन्य अधिकारियों ने शिरकत की।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने कहा कि प्राचीन शहर अजमेर के अनेक मार्गों तथा रेलवे स्टेशन के सामने यातायात का दबाव तेजी से बढ़ रहा है। जिससे सामान्य आवागमन एवं यातायात की समस्या उत्पन्न होने लगी है इसके लिए ठोस कदम उठाना जरूरी है। उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे अजमेर शहर सहित जिले के अन्य शहरों की सुव्यवस्थित यातायात के लिए प्रभावी कदम उठाने में पूरा सहयोग दें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि बैठक में लिए गए निर्णय को तय समय सीमा में पूरे किए जाए।
बैठक में विधायक श्रीमती भदेल ने अजमेर में मुख्य मार्गों पर यातायात के दबाव को कम कर आम आदमी को राहत दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शहर में सबसे ज्यादा टैªफिक का दबाव स्टेशन रोड व इससे जुड़ी सड़कांे पर है। ऐसे में हमें शहर के लोगों को राहत देने तथा भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में कदम उठाना होगा।
विधायक श्रीमती भदेल ने परिवहन विभाग द्वारा जारी रूट परमिट में आवश्यक सुधार का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि शहर के दूरदराज के क्षेत्रों में बसे लोगों को भी सार्वजनिक यातायात
का लाभ मिले। इसके लिए वर्तमान रूट चार्ट में संशोधन किए जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित कर यातायात की समस्या के समाधान का सुझाव दिया।
श्रीमती भदेल ने कहा कि शहर में पार्किंग व्यवस्था में सुधार की भी महती आवश्यकता है। इसके लिए शहर के प्रमुख हिस्सों में पार्किंग व्यवस्था विकसित एवं सुदृढ़ की जाए। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने जेपी नगर से मदार होते हुए नए रूट को विकसित करने का भी सुझाव दिया।
किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने कहा कि अजमेर-जयपुर हाईवे पर भारी यातायात रहता है लेकिन ज्यादातर वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करते हुए अपनी लेन में नहीं चलते है। इस प्रवृति पर काबू पाने के लिए पुलिस एवं परिवहन विभाग सख्त कार्यवाही करें तथा चालकों को जागरूक करने के लिए साईन बोर्ड लगाए जाए। उन्होंने किशनगढ़ मार्बल मण्डी तथा हाईवे पर सर्विस लेन में भारी वाहन खड़े होने से यातायात बाधित होने की बात कही। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
श्री चैधरी ने  कहा कि किशनगढ़ शहर में टेम्पो चल रहे हैं इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत मुख्यालयों में बस सुविधा के अभाव की बात कही। इस पर जिला कलक्टर ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन के अधिकारियों को नए प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजने की बात कही।ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारी ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्यवाही करें इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं से बचने के लिए भी सुझाव दिए। नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण गुर्जर ने भी यातायात समस्या से जुड़े सुझाव दिए।
महापौर श्री कमल बाकोलिया ने कहा कि शहर में यातायात समस्या से निपटने के लिए नौसर से जनाना अस्पताल के मार्ग को चैरसियावास, पृथ्वीराज नगर एवं पंचशील होते हुए विकसित किया जाए। मदार व दौराई के रेलवे स्टेशनों को सबस्टेशन के रूप मंे विकसित किया जाए। अजमेर में ऐलीवेटैड रोड का पुनः सर्वे करवाकर इसे घूघरा से शुरू किया जाए। किशनगढ़ नगर परिषद की सभापति श्रीमती गुणमाला पाटनी ने भी यातयात से जुड़े सुझाव दिए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने कहा कि सभी संबंधित विभाग बैठक के निर्णय की पालना तत्काल प्रभाव से शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात समस्या में सुधार हम सभी का दायित्व है। हम संवेदनशील होकर इस दिशा में काम करें।
पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चैधरी ने भी जिले की यातायात समस्याओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर कार्यवाही करें तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री देथा ने अजमेर शहर के 24 रूटों के लिए नए रूट परमिट की संख्या निर्धारित करने पर सहमति दी। उन्होंने कहा कि नए रूट परमिट जनसंख्या, मार्ग पर यातायात का दबाव एवं उस क्षेत्रा में निवास करने वाले लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए।
उन्होंने अजमेर शहर में संचालित सिटी बस, टेम्पो के निर्धारित रूट पर स्टाॅपेज बोर्ड लगाने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए। पुष्कर शहर में यातायात का दबाव कम करने एवं भारी वाहनों के प्रवेश निषेध को लेकर नगर पालिका को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। चार पहिया वाहनों की रोकथाम के लिए विभिन्न स्थानों पर लोहे के गेट लगाने को मंजूरी दी गई। उन्होंने विभिन्न निर्देशों की अनुपालना में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
बैठक में अजमेर-पुष्कर मुख्य मार्ग को चैड़ा करने तथा अन्य मार्गों पर मरम्मत तथा विस्तार आदि के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। किशनगढ़ शहर, बिजयनगर, केकड़ी एवं मसूदा में बस स्टेण्ड आदि के मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
बैठक में वाहन जनित प्रदूषण को नियंत्रित करने एवं एलपीजी आॅटो रिक्शाओं के संचालन के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए। श्री देथा ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि बिना परमिट चलने वाले वाहनों के लाईसेंस व रजिस्टेªशन निलंबित किए जाए। बैठक में अजमेर ट्रांसपोर्ट नगर को शहर से बाहर स्थापित करने के शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
शहर के मुख्य मार्गों पर लावारिस पशुओं की समस्या के समाधान के लिए शहर में स्थित तबेलों को बाहरी क्षेत्रा में स्थानांतरित करने हेतु नगर निगम को सर्वे कर रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा गया। इसी तरह शहर की बहुमंजिला इमारतों में पार्किंग से संबंधित नियमों की अनदेखी पर सख्ती करने तथा ऐसी इमारतों का सर्वे कर सामूहिक रूप से कार्यवाही करने पर सहमति बनी। आॅटो रिक्शा के नए स्टेण्ड कायम करने के लिए यातायात पुलिस को सात दिन मंें परीक्षण कर रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा गया।
जिला कलक्टर ने जनाना अस्पताल तक जाने वाले वाहनों की नियमित चैकिंग एवं चैकी स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि सभी वाहन अपने निर्धारित रूट पर प्रारम्भ से अंतिम बिन्दू तक वाहन संचालन करें। इसके लिए परिवहन व जिला पुलिस विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। इसी तरह 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा वाहन चलाने की बात पर समिति ने निर्णय किया कि स्कूलों के बाहर इसके खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा। विधायक श्रीमती भदेल ने पर्बतपुरा चैराहे पर यातायात समस्या के निर्धारण के सुझाव दिए।
जिला कलक्टर श्री देथा एवं पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी के नेतृत्व में पिछले दिनों शहर की यातयात समस्याओं के निरीक्षण के दौरान सामने आए बिन्दुओं को भी बैठक में रखा गया। जिला कलक्टर श्री देथा ने बताया कि नौसर स्थित बस स्टेण्ड को शुरू करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए है इस बारे में जल्द कार्यवाही की जाएगी। लौंगिया अस्पताल एवं नया बाजार स्थित पशु चिकित्सालय को भी पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जरूरी कार्यवाही करने पर विचार किया जा रहा है। इसी तरह अन्य मुद्दों को भी प्राथमिकता से निस्तारित किया जाएगा। बैठक में कई नए प्रस्ताव भी शामिल किए गए।
बैठक में सदस्य सचिव आरटीओ श्री हरीश शर्मा ने पिछली बैठक की कार्यवाही एवं आगामी प्रस्तावों के बारे में विस्तार से बताया। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में नगर निगम के सीईओ श्री सी.आर. मीणा, अतिरिक्त आरटीओ श्री ओमप्रकाश मारू, जिला परिवहन अधिकारी श्री सुधीर बंसल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
error: Content is protected !!