गीत गुलजार, देश के ख्यातनाम कवि करेंगे शिरकत

Anandum Flex October 2014अजमेर – आनन्दम् के तत्वावधान में कल 8 अक्टूबर को सांय 7 ़10 प्रारम्भ होकर 9 ़25 तक आना सागर जेटी चौपाटी पर गीत गुलजार सीजन चार का आयोजन होगा। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शायर, कवि अपनी प्रस्तुति देंगे।
संस्था सदस्य श्रीमती प्रीती तोषनीवाल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक शायर वसीम बरेलवी होंगे जिनकी गजलों को लता मंगेशकर, महेन्द्र कपूर, जगजीत सिंह, तलत अजीज, पंकज उदास, चंदनदास सरीखे अनके गायकों ने अपनी आवाज दी है। उनके अतिरिक्त हिन्दी गीतों की वरिष्ठ कवियत्री श्रीमती सुमन सोलंकी, गीत-प्रतिगीत के पुरोधा वरूण चतुर्वेदी व वाह!वाह! क्या बात है में अपने गीतों से धूम मचाने वाले बनज कुमार बनज रहेंगे। अपनी कविताओं से देश-दुनिया में अजमेर का मान बढ़ाने वाले कवि रास बिहारी गौड़ कार्यक्रम का संचालन करेंगे।
कार्यक्रम के विषय में अन्य जानकारियां देते हुए संस्था सदस्य श्री अनिल जैन भैसा ने बताया कि नियत अवधि के उक्त कार्यक्रम में शरद पूर्णिमा व आनासागर झील को केन्द्र में रखकर एक विशेष थीम बनाई गई है।
नवीन सोगानी 
संस्था सदस्य 
9829073528
error: Content is protected !!