जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक, यात्रा में व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश
जिला प्रशासन एवं पुलिस ने की रिहर्सल

जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि उप राष्ट्रपति श्री अंसारी कल 9 अक्टूबर को दोपहर करीब 12.30 बजे अजमेर हैलीपेड पर पहुंचेेंगे। श्री अंसारी वहां से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। इसके पश्चात शाम 6 बजे श्री अंसारी मेयो काॅलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। मेयो काॅलेज में रात्रि भोज के पश्चात उप राष्ट्रपति सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। श्री अंसारी अगले दिन 10 अक्टूबर को प्रातः करीब 9 बजे घूघरा हैलीपेड से टोंक में स्थित वनस्थली विश्वविद्यालय के लिए रवाना होंगे।
जिला कलक्टर श्री देथा ने इस संबंध में बुधवार को कलेक्टेªट में बैठक ली। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री देथा ने कहा कि उप राष्ट्रपति श्री अंसारी की यात्रा के दौरान सभी संबंधित विभाग अपने कर्तव्य का गम्भीरता से पालन करें। यात्रा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त बन्दोबस्त रखे जाए। जिन कार्यपालक मजिस्टेªटों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं वे पूरी तत्परता से उनका पालन करें। उप राष्ट्रपति 9 व 10 अक्टूबर को अजमेर रहेंगे। इस दौरान कहीं किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हों।
इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, उपखण्ड अधिकारी डाॅ. राष्ट्रदीप यादव सहित अन्य प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने उप राष्ट्रपति के यात्रा कार्यक्रम की रिहर्सल की।
पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी के नेतृत्व में प्रशासन एवं पुलिस के दल ने हैलीपेड से सर्किट हाउस से दरगाह, दरगाह से सर्किट हाउस एवं सर्किट हाउस से मेयो काॅलेज तक के मार्ग पर वाहनों के साथ रिहर्सल की गई। प्रशासन एवं पुलिस के दल ने उप राष्ट्रपति के ठहराव एवं कार्यक्रम स्थलों का भी जायजा लिया। हैलीपेड पर नगर निगम के सीईओ श्री सीआर मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।