ब्यावर। ब्यावर विधानसभा (103) क्षेत्रा में पुनरीक्षण 2015 के संदर्भ में क्षेत्राधीन बीएलओ केा भागवार 12 व 13 एवं 14 अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें संबंधित बीएलओ आवश्यक रूपसे भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बीएलओ: भाग संख्या 1 से 75 को यह प्रशिक्षण 12 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे तथा बीएलओ: भाग संख्या 76 से 150 तक को 13 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत तैनात बीएलओ क्रमांक 151 से 248 को पंचायत समिति जवाजा सभागार में 14 अक्टूबर को साढे़ 11 बजे विधानसभा पुनरीक्षण 2015 से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राज्य बीमा विभागीय स्टाफकर्मियों ने साफ सफाई की एवं कार्यालय परिसर स्वच्छ रखने हेतु ली शपथ
ब्यावर। गांधी जयन्ती के मौके पर सहायक निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ब्यावर स्टाफकर्मियों ने सहायक निदेशक दिनेश दत्त शर्मा के संग रेलवे स्टेशन ब्यावर अभियान में सम्मिलित होने के बाद स्थानीय राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालय में आकर कार्यालय परिसर में उत्पन्न अनावश्यक घास-पूस हटाया तथा कार्यालय परिसर की सामूहिक रूपसे पूरी सफाई की। सहायक निदेशक श्री शर्मा के अनुसार सफाई अभियान के पश्चात समस्त स्टाफ को भविष्य मंे समय-समय पर विशेष सफाई अभियान का आयोजन कर कार्यालय को साफ-सुथरा रखने की शपथ ग्रहण कराई गयी। साथही सफाई व्यवस्था हेतु समुचित निर्देश भी दिये गए।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा की मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 15 अक्टू. से 10 नवम्बर तक
ब्यावर। ब्यावर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा के सभी मतदान केन्द्रों के संस्था-प्रधान व कार्यालयाध्यक्षों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद ने निर्देशित किया है कि क्षेत्रान्तर्गत विधानसभा की मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2015, दिनांक 15 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक संचालित होगा। इसके अन्तर्गत 19 अक्टूबर एवं 2 नवम्बर को विश्ेाष अभियान मतदान केन्द्रों पर होगा तथा वार्ड सभा 17अक्टूबर एवं 30अक्टूम्बर को होगी, जिसमें सभी मतदान केन्द्रों के संस्थाप्रधान व कार्यालयाध्यक्षोंकी उपस्थिति मतदाताओं की सुविधा हेतु अनिवार्य होगी। एसडीएम ने बताया कि संबंधित क्षेत्रा के मतदाता निश्चित मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन की कार्यवाही करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान में पदाभिहित अधिकारी /बीएलओ प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची का कार्य पूर्ण करेंगे।
भामाशाह शिविर वार्ड न.16 हेतु गुरूवार को भी ज़ारी:
ब्यावर। ब्यावर शहर के वार्ड नं. 16 के नागरिकों हेतु 9 अक्टूबर को भी शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद एवं नगर परिषद आयुक्त शशीकान्त शर्मा के निर्देशन में शाहपुरा मौहल्ला स्थित बोहरा पार्क के निकट परिसर में भामाशाह नामांकन शिविर ज़ारी रहेगा।