
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के निकटवर्ती सेन्दड़ा पुलिस थाना अन्तर्गत ग्राम अमरपुरा घाटों में शुक्रवार को अज्ञात कराणों से एक ट्रोला खराब होने से करीब आधा किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 14 पर जाम लग गया। जानकारी के अनुसार ट्रोला बर की तरफ से अजमेर की ओर जा रहा था घाटे में चढते समय उसमें कोई खराबी होने के चलते ट्रोले को बीच रास्ते में रोकना पड़ा। राजमार्ग जाम की सुचना मिलने पर पहुची सेन्दडा पुलिस ने वाहनो को सावधानी पुर्ण निकालकर कर आवागमन सुचारु किया
राज मार्ग पर सरपट दौड़ रहे है ओवरलोड वाहन:-
इन दिनों राज मार्ग पर ओवरलोड वाहनों की भरमार लगी है। लेकिन संबधित विभाग के कारीदें इने रोकने की जरूरत नहीं समझते है। शुक्रवार को बर के समीप राज मार्ग नम्बर 14 पर एक ट्रोले में एक बड़े पत्थर का ब्लॉंक बिना रस्सी के बन्दे ट्रोले पर लदा हुआ था। बर पुलिस चौकी व सेन्दडा थाने के सामने से निकल गया, लेकिन पुलिस विभाग के कारीदें इने रोकने की हिमाकत नहीं कर पाये। इसप्रकार के ओवरलोड वाहने से कभी भी बड़ा हादसा होने की आंशका रहती है। लेकिन इस प्रकार के वाहनों पर पुरे जिले भर में कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है। जिससे इन ओवारलोड वाहन चालको का होसला ओर बुलन्द होते जा रहा है।