ग्रीन एण्ड क्लीन इन्डस्ट्रीयल एरिया का शुभारम्भ

2 picsद अजमेर इन्डस्ट्रीयल स्टेट एसोसिएशन माखुपुरा परबतपुरा अजमेर द्वारा प्रोजेक्ट क्लीन ग्रीन इन्डस्ट्रीयल एरिया का एसोसिएशन भवन से शुभारंभ किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र बंसल ने बताया कि इस कार्यक्रम के अतिथि जिला उद्योग केन्द्र के वरिष्ठ महा प्रबन्धक श्री वाई ़एन ़माथुर साहब, रीको वरिष्ठ महाप्रबंधक डी ़पी ़जाटव साहब व स्वामी समूह के चैयरमेन श्री कंवल प्रकाश किशनानी की उपस्थ्तिि में प्रथम चरण में  एसोसिएशन द्वारा 151 वृक्ष लगाए जाएंगे। जिसकी शुरूआत आज एसोसिएशन भवन परिसर में वृक्ष लगाकर की गई।
इस अवसर पर अतिथि इन्डस्ट्री के पदाधिकारीयों व उद्योगपति बन्धुओं से भी मिले। श्री वाई ़एन ़माथुर ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा किया गया क्लीन-ग्रीन प्रोजेक्ट सरहानीय है जिला उद्योग केन्द्र द्वारा जो भी विभागीय सहयोग होगा उसके लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे। श्री डी ़पी ़जाटव ने कहा कि वृक्ष में हम अपने वरिष्ठजन को देखकर इसे पाले पोसें इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा क्लीन-ग्रीन इन्डस्ट्रीयल एरिया के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए सफाई अभियान के जरिए रीको अपनी पूरे सामर्थ से योगदान देगा कंवल प्रकाश ने कहा व्यक्ति अपने जन्मदिन के दिन एक पौधा अवश्य लगाएं व उसे वृक्ष बनाने का संकल्प लें, तथा सरकार द्वारा जो भी अभियान चलाया जाता है उसमें जनता की सहभागीता आवश्यक है। अध्यक्ष सुरेन्द्र बंसल ने आए अतिथियों का स्वागत किया व उद्योग पतियों का प्रोजेक्ट में आर्थिक व शारिरिक योगदान के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री विनोद माहेश्वरी, सुरेन्द्र लोढ़ा ने भी इस अभियान में अपनी बात रखी, कार्यक्रम का संचालन संजय भूतड़ा ने किया। अन्त में आए अतिथियों का प्रदीप जैन ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सीताराम जी बंसल, एम बी एस अग्रवाल, ओम जी शर्मा, मनोज शारदा,, पंकज जैन, राजेश बंसल, अशोक शर्मा, सुरजीत गहलोत, दिनेश गोयल, श्याम भाटिया, सुमित हेड़ा, वेदप्रकाश सोमानी, राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
प्रदीप जैन 
सचिव 
9829073355

error: Content is protected !!