ब्यावर। राज्य सरकार की महत्वांकाक्षी जनहितकारी भामाशाह योजना के तहत 16 अगस्त से अब तक ब्यावर शहरी क्षेत्रा के 13 वार्डाे में आयोजित किये गए भामाशाह शिविरों में जरूरतमंद 1646 व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाने हेतु नामांकन करने, तथा 4146 महिला मुखियाओं के बचत खाता खोलने एवं महिला मुखियाओं के परिवार का भामाशाह नामांकन कार्ड बनाने की दृष्टि से कुल 15177 व्यक्तियों का भामाशाह नामांकन कर लाभान्वित किया गया। 16 अगस्त से 9 अक्टूबर तक ब्यावर शहर के वार्ड नं. 1, 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 एवं 16 में भामाशाह शिविर आयोजित किये जा चुके हैं। उक्त जानकारी एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ एवं नगर परिषद आयुक्त के निर्देशन में शहरी क्षेत्रा में संबंधित स्थानों पर लगाये गए भामाशाह योजना शिविरों का संबंधित वार्डवासियों ने काफी फायदा उठाया।वार्डवासियों को विभिन्न गतिविधियों से लाभान्वित कराने के लिये राजस्व विभागीय, नगर परिषद, महिला व बालविकास, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, चिकित्सा व स्वास्थ्य सहित अन्य विभागीय टीमों के साथही स्वयंसेवक राजेश गहलोत सहित अन्य सेवाभावी व्यक्तियों , संबंधित बैंकिंग संस्थान प्रतिनिधियों तथा कम्प्यूटर सेवा दल ने सक्रिय भूमिका निभायी।
एसडीओ के अनुसार शहर के वार्ड नं. एक में आयोजित किये गए भामाशाह शिविर में 345 महिलाओं के बैंक बचत खाता खोले गए, 75 व्यक्तियों का आधार नामांकन एवं 288 व्यक्तियों का भामाशाह नामांकन किया गया। वार्ड नं. 2 हेतु लगाये गए शिविर में 277 बचत खाता खोलने, 26 आधार नामांकन तथा 1127 भामाशाह नामांकन करने की कार्यवाही की गई। वार्ड नं. 3 हेतु आयोजित शिविर दौरान 270 बचत खाता खोले गए , 77 आधार नामांकन तथा 838 भामाशाह नामांकन किया गया । वार्ड नं. 4 हेतु लगे शिविर में 285 बचत खाता खोले, 89 आधार नामांकन व 868 भामाशाह नामांकन किये गए। वार्ड नं. 5 हेतु लगाये गए शिविर दौरान 388 बचत खाता खोलने की कार्यवाही के साथ ही 76 आधार नामांकन एवं 1527 भामाशाह नामांकन किया गया। वार्ड नं. 9 के लगाये गए शिविर में 325 बचत खाता खोले गए तथा 129 आधार नामांकन एवं 998 भामाशाह नामांकन किया गया। वार्ड नं. 10 हेतु आयोजित हुए शिविर में 435 बचत खाता खुलवाने की कार्यवाही तथा 207 आधार नामांकन एवं 1384 भामाशाह नामांकन किये गए।
एसडीओ ने बताया कि इसी तरह शहर के वार्ड नं. 11 हेतु आयोजित शिविर अन्तर्गत 510 बचत खाता खोले गये, 215 आधार नामांकन एवं 1405 भामाशाह नामांकन किये गए । वार्ड नं. 12 केलिये लगाये गए शिविर में 295 बचत खाता खोलने एवं 232 आधार नामांकन तथा 1554 भामाशाह नामांकन करने की कार्यवाही की गई। वार्ड नं. 13 केलिये आयोजित शिविरान्तर्गत 225 बचत खाता खोले गए तथा 99 आधार नामांकन एवं 1064 भामाशाह नामांकन किया गया । वार्ड नं. 14 हेतु लगाये गए शिविर में 210 बचत खाता खोलने तथा 99 आधार नामांकन करने एवं 1329 भामाशाह नामांकन करने की कार्यवाही की गई। वार्ड नं. 15 के लिये आयोजित शिविर में 245 बचत खाता खुलवाने, 115 आधार नामांकन एवं 1031 भामाशाह नामांकन किया गया वार्ड नं. 16 के नागरिकों हितार्थ आयोजित शिविर में 336 बचत खाता खुलवाने तथा 207 आधार नामांकन एवं 1764 भामाशाह नामांकन किया गया।
गिब्सन हॉस्टल परिसर में लगेगा वार्ड नं. 17 हेतु 11 एवं 13 व 14 अक्टूबर को भामाशाह शिविर
ब्यावर। शहर के गिब्सन हॉस्टल परिसर में 11, 13 एवं 14 अक्टूबर को वार्ड नं. 17 हेतु तथा 16 व 17 अक्टूबर को वार्ड नं. 18 हेतु भामाशाह शिविर रखा गया है। एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि संबंधित वार्डवासी अपने पूरे परिवार के साथ समस्त दस्तावेज सहित शिविर में पहुंच लाभान्वित होना नहीं भूलें।
शहर को स्वच्छ बनाना सभी का दायित्व : एसडीओ
ब्यावर। लॉयन्स क्लब ब्यावर सिटी द्वारा लॉयन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय प्रायोजित सेवा सप्ताह के समापन अवसर पर ब्यावर में टाक शिक्षण संस्था छावनी लिंक रोड़ से रेैली आयोजन किया गया। रेैली को एसडीओ भगवती प्रसाद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली को सम्बोधित करते हुए एसडीओ ने आम नागरिकों एवं छात्रा समुदाय का आह्वान करते हुए कहा कि ब्यावर नगर को स्वच्छ बनाना हम सभी का दायित्व हैं। साथ ही हमारी नई पीढ़ी को सुसंस्कारित करने हेतु नशा मुक्ति , कन्या-भ्रूण हत्या, सहित अन्य सामाजिक बुराइयों का उन्मूलन एवं वृक्षारोपण तथा अच्छे कार्यक्रमों सेवा कार्याे को बढावा देने की आवश्यकता है।
क्लब अध्यक्ष गौतम छाजेड़ एवं रिजनल चैयरमैन रमेश एच.माहेश्वरी नेे संस्था द्वारा सप्ताह दौरान वृद्ध जनों का सम्मान, गायों को चारा वितरण, रोड़वेज बस स्टेण्ड पर सफाई व्यवस्था, रेलवे स्टेशन पर श्रमदान तथा जनहितकारी अपील/पोस्टर्स विमोचन इत्यादि गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर दीपक झंवर , टाक शिक्षण संस्थान के लोकेन्द्र टाक सहित अन्य नागरिक, शिक्षक एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे।
जवाजा में बीएलओ को प्रशिक्षण 14 अक्टूबर
ब्यावर। ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत तैनात बीएलओ क्रमांक 151 से 248 को पंचायत समिति जवाजा कार्यालय के सभागार में 14 अक्टूबर को साढे़ 11 बजे विधानसभा पुनरीक्षण 2015 से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद के निर्देशानुसार जवाजा में आयोजित हो रहे उक्त प्रशिक्षण में बीएलओ क्रमांक 151 से 248 आवश्यक रूप से उपस्थित हांेगे। –00–
अत्यावश्यक रखरखाव हेतु आज विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद
ब्यावर,10 अक्टूबर। विद्युत निगम द्वारा अत्यावश्यक रखखाव एवं मरम्मत कार्य किये जाने हेतु शनिवार 11 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 के.वी. सूरजपोल फीडर, 11 के.वी. पावर हाऊस फीडर तथा 11 के.वी. लामाना फीडर से जुड़े संबंधित समस्त विद्युत क्षेत्रों की सप्लाई बंद रहेगी। जीएसएस अधिशाषी अभियन्ता आर0के0 चौहान ने उक्त जानकारी दी।
शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु एसडीओ द्वारा अधिकारियों की बैठक आहूत कर दिये जरूरी निर्देश
ब्यावर। शहर में आम जन के हित में यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु एसडीओ भगवती प्रसाद ने सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव, तहसीलदार मदन लाल जीनगर, आयुक्त नगर परिषद शशीकान्त शर्मा, डीटीओ अनिल माथुर, इत्यादि के साथ शुक्रवार को अपने कार्यालय में बैठक आहूत की तथा यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू बनाने केलिए जरूरी विचार-विमर्श किया कर वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये। सीआई-सिटी शहर में यातायात व्यवस्था की मोनिटरिंग करेंगे तथा इसकी डेली रिपोर्ट एसडीओ कार्यालय में प्रस्तुत की जाएगी।
एसडीओ ने डीटीओ को निर्देशित किया कि शहर में यातायात सुचारू प्रबन्धन की दृष्टि से प्रतिदिन 2 घण्टे अपेक्षित कार्यवाही अंज़ाम देंगे। डीटीओ की बगैर अनुमति चलने वाले अवैध वाहनों, बिना परमिट वाले वाहनों , अवैध वाहनों में सवारी भर कर लेजाने वाली जीपों वाहनों के खिलाफ चालान काटेंगे। इसी तरह ट्रेफिक पुलिस भी यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु विभिन्न ट्रेफिक रूल्स / नियमों के तहत चालान कार्यवाही करेंगी। पुलिस एवं नगर परिषद संयुक्त रूपसे शहर में अभियान चलाकर ठेलों एवं अव्यवस्थित वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही करेगी, वाहनमालिक न मानने पर वाहन के पहिये की हवा निकाल दी जाएगी और साथही चालान भी बनाएं जाएंगे। नगर परिषद द्वारा किराये पर क्रेन लेने की तैयारी करली गई है। इस क्रेन के माध्यम से शहर में अव्यवस्थित वाहनों को उठाने हेतु काम में लिया जाएगा। नगर परिषद शहर मंे अतिक्रमण हटाने एवं यातायात व्यवस्थित करने हेतु एक टीम नियमित तैयार रखेगी। जिन ठेलावालों ने शहर में चिन्हित जगहों पर ठेले खडे़ करने हेतु आवेदन नहीं किया है, वे इस हेतु जल्द नगर परिषद में अपना आवेदन प्रस्तुत करेंगे अन्यथा उन्हें परिषद संबंधित चयनित स्थानों पर ठेले खड़े करने से वंचित होना पडेगा।
एसडीओ ने बैठक में गत 24 सितम्बर से 7 अक्टूबर की अवधि दौरान शहर में कुल 11 ठेला मालिकों , 7 दुपहिया , 6 तिपहिया व चौपहिया वाहनों एवं 6 भारी वाहनों के खिलाफ चालान करने की कार्यवाही रिपोर्ट की जानकारी पाकर उसपर असंतोष एवं नाराज़गी व्यक्त की और संबंधित विभागीय टीम / अधिकारियों को हिदायत दी िक इस दिशा में ठोस कार्यवाही की जानी चाहिए।