अजमेर। गंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की गयी बाइक के साथ पकड़ा बॉक्सर RJ-01,12M 5818 है। गंज पुलिस थाना प्रभारी श्री करण सिंह ने बताया की संजय नगर बोराज निवासी बाबू उर्फ़ प्रकाश पूत्र गोपाल जाती कहार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपी ने तीन चोरियों का खुलासा किया है। एक शनि मंदिर के पीछे से मोटर साइकल और पट्टी कटला से स्कूटर और एक माकन से फिर्ज़ चोरी करना कबूला है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया वहा से आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Vijay Kumar Hansrajani
