भारत को जानो प्रश्नमचं प्रतियोगिता-2014 सम्पन

IMG_20141014_115856भारत से संबन्धित रौचक प्रश्न पुछे गये, जिनका विध्यार्थियो ने उत्साह के साथ दिया जवाब
भारत विकास परिषद द्वारा अपने संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत विध्यार्थियो मे देश भक्ति की भावना जाग्रत करने एवं भारत के बारे मे जानने हेतु संपूर्ण भारत मे प्रतिवर्ष भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन करता है।
इस प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ष लगभग 44 लाख से अधिक बच्चे भाग लेते हैं। यह प्रतियोगिता लिखित एवं क्विज दो चरणो मे संपादित होती है। क्विज प्रतियोगिता शाखा स्तर, प्रांत स्तर व अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है। लिखित प्रतियोगिता 20 सितम्बर को अजमेर की 65 स्कूलों मे सम्पन हुई, जिसमे इक्कीस हजार विधार्थीयों ने परीक्षा मे भाग लिया।
परिषद प्रवक्ता शरद गोयल ने बताया की भारत विकास परिषद, अजमेर मुख्य शाखा एवं युवा शाखा द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित प्रश्नमचं प्रतियोगिता आज होटल आराम में सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चली, जिसमे अजमेर की 38 स्कूलों के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के प्रथम दो स्थान पर आने वाले विध्यार्थियो ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती, भारत माता, स्वामी विवेकानन्द एवं सम्राट पृथ्वीराज चैहान की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन द्वारा की गई, तत्पश्चात वन्देमातरम गीत द्वारा मां भारती को नमन किया गया। कार्यक्रम मे श्री अजीत अग्रवाल श्री मुकुट बिहारी मालपानी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अध्यक्ष श्री भारत भूषण बंसल ने स्वागत उद्बोधन द्वारा अभिनन्दन किया, नियम व प्रस्तावना प्रकल्प प्रभारी श्री हरीश बेरी ने रखी।
प्रभारी हरीश बेरी, आशीष गार्गिया ने बताया की प्रतियोगिता मे भारत से संबन्धित रौचक प्रश्न पुछे गये, जिनका विध्यार्थियो ने उत्साह के साथ जवाब दिया। प्रथम स्थान पर आने वाली दोनों टीम प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता मे 2 नवम्बर को भीलवाड़ा मे भाग लेंगी। शाखा स्तर पर प्रथम द्वितीय स्थान पर आने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में एच के एच., सम्राट पब्लिक, सेन्ट्रल गल्र्स, आदर्श विद्या निकेतन, ईस्ट पाॅइन्ट, ब्लासम सी.सै., महाराजा अग्रसेन पब्लिक, राज. बालिका कृष्णगंज, द टर्निंग पाइन्ट, सहित शहर की अन्य स्कूलों ने जोशपूर्वक भाग लिया।
कनिष्ठ वर्ग मे सेंट जोसफ  एवं एच के एच स्कूल प्रथम टांक ग्लोबल एवं भगवान महावीर स्कूल द्वितीय स्थान पर रही, इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग मे माहेश्वरी इंटरनेशनल एवं राज. माध्य. स्कूल माखुपुरा प्रथम सेंट जोसफ एवं ब्राइट इंडिया स्कूल द्वितीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम का संचालन शरद गोयल, हरीश बेरी व दिलीप पारिक ने किया, सचिव श्री रामचन्द्र शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अजमेर के सरंक्षक राधेश्याम अग्रवाल, अध्यक्ष भारत भूषण बंसल, सचिव रामचन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनिल अग्रवाल, सहसचिव राजेश अग्रवाल, मोहनलाल कुमावत, युवा शाखा के अध्यक्ष निखिल शाह, सचिव सत्यनारायण गोयल, कोषाध्यक्ष अनुपम गोयल, विजय ईनाणी, मोहित बंसल आदि सदस्य उपस्थित थे।
(शरद गोयल)
परिषद प्रवक्ता मो0 नं. 9414002132

error: Content is protected !!