बाइक-पिकअप भिड़ंत में 1 घायल

भिड़ंत में घायल युवक । फोटो- सुमन प्रजापति।
भिड़ंत में घायल युवक । फोटो- सुमन प्रजापति।

ब्यावर, (हेमन्त साहू): निकटवर्ती मसुदा मार्ग श्री सिमेंट फैक्ट्री के सामने मुख्य मार्ग पर मंगलवार को बाइक व पिकअप मे भिडन्त हो जाने से 1 युवक घायल हो गया। सुचना मिलने पर पहुची एम्बुलेन्स 108 द्वारा राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुचाया गया। जहा पर घायल का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर चौरसिया मसुदा निवासी करीब 24 वर्षीय युवक रफीक पुत्र रतनअली अपने गांव चौरसिया बाईक पर जा रहा था।  उसी दौरान बाइक और पिकअप मे भिडन्त हो गई।  जिससे बाइक सवार रफीक घायल हो गया। सुचना मिलने पर पहुची एम्बुलेन्स 108 द्वारा राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुचाया गया। जहा पर घायल का उपचार जारी है।

error: Content is protected !!