नवनियुक्त मंत्रियों का किया जायेगा नागरिक अभिनन्दन

bjp logoअजमेर। राजस्थान सरकार में अजमेर के नव नियुक्त मंत्री श्रीमती अनिता भदेल व श्री वासुदेव देवनानी के बुधवार को अजमेर आगमन पर बुधवार 29 अक्टूबर को सांय 05 बजे स्थानीय विजय लक्ष्मी उघान में दोनों का संयुक्त रूप में भव्य नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा।
इस कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बनाने के लिये आज स्वामी कॉम्पलेक्स अजमेर में भाजपा जिला पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री तथा मोर्चो के जिलाध्यक्ष व महामंत्री, भाजपा पार्षद दल की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी तथा सर्व सम्मति से दोंनो नव निर्वाचित मंत्रियों का नागरिक अभिनन्दन करने का निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अजमेर का पहले स्मार्ट सिटी में चयन तथा फिर अजमेर के दोनों जनप्रतिनिधियों का मंत्री बनाना अजमेर के सर्वागींण विकास के लिये शुभ संकेत है। यादव ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी तथा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं, सहयोगियों व समितियों से इस नागरिक सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है। इसी के साथ देहात जिलाध्यक्ष श्री बी.पी. सारस्वत ने भी देहात के सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। इस अवसर पर अजमेर जिले के सभी माननीय विधायक, जिला प्रमुख, सभी जनप्रतिनितधि एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेगें।
वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्य मंत्री श्री वसुन्धरा राजे जी ने अजमेर शहर के विकास तथा सम्मान को बढ़ावा देकर अजमेर का गौरव बढ़ाया है।
पूर्व सांसद व पूर्व जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने कहा कि भाजपा द्वारा आयोजित नागरिक अभिननन्दन समारोह में शहर के सभी गणमान्य नागरिक भी भाग लेकर शहर के विकास के लिये माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के संकल्प पर अपनी भागीदारी निभायेगें।
बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाश कच्छावा, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, धर्मेश जैन, हरीश झामनानी, डॉ. कमला गोखरू ने भी सम्बोधित किया।
बैठक में जयकिशन पारवानी, संजय खण्डेलवाल, डॉ. प्रियशील हाड़ा, राकेश डीडवानिया, संजय अरोड़ा, विनीता जैमन, कमला जिरोता, मण्डल अध्यक्ष, आनन्द सिंह राजावत, घीसूलाल गढ़वाल, नरपत सिंह, रमेश सोनी, मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत, जयंती तिवाड़ी, गोपाल सिंह चौहान, प्रकाश मीणा, इब्राहिम फकर, शफी बक्श, तुलसी सोनी, शरद गोयल, अरविन्द शर्मा, डॉ. कमलकान्त, मधु मंगलानी, पार्षद भागीरथ जोशी, निरज जैन, जे.के. शर्मा, योगेश शर्मा, वासुदेव कुन्दनानी, जितेन्द्र अरोड़ा, रमेश चेलानी, दिनेश चौहान, हेमन्त सांखला, पवन सिवासिया, राजेन्द्र प्रजापति, विजय खण्डेलवाल, राजकुमार लालवानी सहित अन्य पदाधिकारी  मौजूद थे।
कंवल प्रकाश किशनानी
जिला प्रचार मंत्री
भाजपा शहर जिला अजमेर
9829070059
error: Content is protected !!